एलोन रीव मस्क एक उद्यमी, निवेशक और व्यवसायी हैं। वह टेस्ला कंपनी के संस्थापक और सीईओ। मस्क अभी हाल ही में फिर से चर्चा में हैं, क्योंकि वह अब ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं। मस्क ने 25 अप्रैल को ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है। जब से मस्क ट्विटर को खरीदा है, तब से ट्विटर पर एलोन मस्क के विभिन्न मजेदार पोस्ट सामने आ रहे हैं।
एलोन मस्क के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए एक ट्वीट की स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया अकाउंट पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें कहा गया है, ‘अब जब मैंने ट्विटर खरीद लिया है तो मैं इसे डिलीट कर रहा हूं। एफबी अगला है। बाहर जाओ और अपने जीवन का आनंद लो।”
एलोन मस्क के इस ट्विट के स्क्रीन शॉट को लोग सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर जमकर शेयर कर रहे हैं।
@elonmusk pls yeeeees waiting i hate facebook pic.twitter.com/M6vswQso5N
— CaptainKingsirluke 🖖🇩🇪✨GermanPike (@Kingsirluke) April 26, 2022
वहीं फेसबुक पर भी इस तरह के पोस्ट की भरमार है।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे स्क्रीन शॉट की हमने पड़ताल की। हमने एलोन मस्क के ट्विटर आईडी को खंगाला, लेकिन वहां पर हमें ऐसा कोई पोस्ट नहीं दिखा, जिसमें मस्क फेसबुक को खरीदने के बारे में बात कर रहे हैं। लेकिन हमें उनके द्वारा फेसबुक से संबंधित एक पोस्ट मिली, जिसमें उन्होंने कहा, “फेसबुक मुझे बहुत कुछ देता है।”
https://twitter.com/elonmusk/status/1511206240667455489?s=20&t=YaP3KQ6_IiqNyUcta0TZvQ
इतना ही नहीं, मस्क के नाम पर सोशल मीडिया पर कई मीम्स की बाढ़ आ गई है। लोग उनके कथित ट्विट्स के स्क्रीन शॉट्स को शेयर कर मजाक उड़ा रहे हैं। मस्क के ट्विट के वायरल एक और स्क्रीन शॉट में लिखा है- “अब मैं मैकडॉनल्ड्स खरीदने जा रहा हूं और सभी आइसक्रीम मशीनों को ठीक कर दूंगा।”
वायरल हो रहे इस स्क्रीन शॉट पर मस्क ने कटाक्ष करते हुए जवाब दिया- “सुनो, मैं चमत्कार नहीं कर सकता, ठीक है।”
Listen, I can’t do miracles ok pic.twitter.com/z7dvLMUXy8
— Elon Musk (@elonmusk) April 28, 2022
निष्कर्ष:
इन वायरल स्क्रीन शॉट्स के फैक्ट चेक से साबित होता है कि एलोन मस्क के कई ट्विट के फर्जी स्क्रीन शॉट वायरल हो रहे हैं। मस्क ने ना तो फेसबुक खरीदने का ऐलान किया है और ना ही मैकडॉनल्स को खरीदने वाले हैं। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा गलत और भ्रामक है।
दावा- एलोन मस्क अब फेसबुक को भी खरीदने की योजना बना रहे हैं
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- फेक