Home / Misleading / फैक्ट चेकः मस्जिद की खुदाई में मिली भगवान नंदी की मूर्ति?

फैक्ट चेकः मस्जिद की खुदाई में मिली भगवान नंदी की मूर्ति?

सोशल मीडिया भ्रामक सूचनाओं का गहरा समंदर है। यहां सूचनाओं और खबरों की सत्यता की बिना पुष्टि किए उसे सच नहीं माना जा सकता है। नफरत फैलाने के लिए यहां हर दिन सैकड़ों पोस्ट किए जाते हैं। इन पोस्टों में ज्यादातर पोस्ट फेक, गलत और भ्रामक होते हैं।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो काफी वायरल हो रही है। इस फोटों को शेयर करने वाले दावा कर रहे हैं कि मस्जिद या मजार की खुदाई में भगवान नंदी की मूर्ति बरामद हुई है। इस वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक सफेद भवन जिसे मस्जिद या मजार बताया जा रहा है, उसके पास खुदी हुई जगह पर नंदी की मूर्ति है।

एक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा- “हर मजार मस्जिद की यही सच्चाई है।” इसी दावा के साथ इस ट्वीट को ट्वीटर पर बहुत सारे यूजर्स ने शेयर किया है। सभी यूजर्स ने “हर मजार मस्जिद की यही सच्चाई है” कैप्शन के साथ फोटो को ट्वीट किया है।

 

फैक्ट चेकः

वायरल हो रहे इस फोटो का फैक्ट चेक करने के लिए हमने सर्च किया। सर्च करने पर लॉजिकल इंडियन के ट्वीटर पेज से शेयर किया गया एक पोस्ट मिला। इस पोस्ट के मुताबिक नंदी भगवान की मूर्ति का मस्जिद या मजार से कोई वास्ता नहीं है।

पोस्ट में लिखा है- “वायरल दावा झूठा है। मूर्ति को हाल ही में तमिलनाडु में सेलेंडियाम्मन मंदिर के आसपास खुदाई के दौरान पाया गया था। इसका मुस्लिम धर्मस्थल या मस्जिद से कोई लेना-देना नहीं है।”

 

निष्कर्षः

इस फैक्ट चेक से साबित होता है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा मस्जिद या मजार की खुदाई में नंदी भगवान की मूर्ति पाए जाने का दावा झूठा और भ्रामक है। नंदी की मूर्ति एक मंदिर की खुदाई में पाया गया है।

दावा- मस्जिद की खुदाई में मिली भगवान नंदी की मूर्ति

दावाकर्ता- सोशल मीडिया

फैक्ट चेक- झूठा और भ्रामक

Tagged: