सितम्बर 20, 2024

फैक्ट चेक: क्या फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन पर एक आतंकवादी पकड़ा गया था?

आतंकवादी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि एक आतंकवादी को मेट्रो स्टेशन पर पकड़ा गया है। वीडियो को शेयर करते हुये फेसबुक उपयोगकर्ता, लक्ष्मण ने दावा किया कि, “फरीदाबाद में एक आतंकी गिरफ्तार फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन। ”

इसी तरह कई अन्य यूजर्स ने भी इसी दावे के साथ इस वीडियो को शेयर किया है।

फैक्ट चेक

InVID टूल का उपयोग करते हुए, हमें YouTube पर एक वीडियो मिला। वीडियो 25 जून 2022 को फरीदाबाद न्यूज के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था । और, वीडियो का शीर्षक है, “फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन पर पकड़ा गया आतंकवादी गलत है, यह सीआईएसएफ मॉक ड्रिल का हिस्सा है, यह सही है।”

इसके अलावा, कीवर्ड सर्च करने पर हमें फरीदाबाद पुलिस के आधिकारिक अकाउंट पर एक ट्वीट मिला जो स्पष्ट करता है कि वायरल वीडियो एक मॉक ड्रिल का है। ट्वीट में लिखा है, ‘पहले #सच_जानो #फिर_लिखो यह वीडियो, सीआईएसफ द्वारा की गई मॉक ड्रिल का हिस्सा है। सच्चाई जाने ,अफवाह ना फैलाएं। #नीम_हकीम खतरा-ए-जान। ”

निष्कर्ष

इसलिए वायरल हो रहा वीडियो सीआईएसएफ की मॉक ड्रिल का हिस्सा है। ऐसे में यूजर्स के दावे भ्रामक हैं।

Claim: फरीदाबादमेट्रो स्टेशन में एक आतंकी गिरफ्तार।

Claimed By: सोश्ल मीडिया यूजर्स

Fact Check: भ्रामक