सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में बाघ को बाइक सवार युवक पर हमला करते और उसे घसीटते हुए जंगल में ले जाते देखा जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स इस घटना को मध्य प्रदेश के माधव नेशनल पार्क का बता रहे हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए Shyam Yadav SP नामक यूजर ने लिखा, ‘माधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में टाइगर का हमला, युवक को खींचकर जंगल में ले गया बाघ.. मध्यप्रदेश के माधव टाइगर रिज़र्व से सनसनीखेज और दहशत फैलाने वाली घटना सामने आई है। राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में एक युवक पर अचानक बाघ ने हमला कर दिया और उसे खींचते हुए जंगल के भीतर ले गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक उद्यान क्षेत्र के पास मौजूद था, तभी झाड़ियों से निकलकर बाघ ने हमला किया। हमला इतना तेज़ था कि युवक को संभलने का मौका तक नहीं मिला। बाघ उसे घसीटते हुए घने जंगल में ले गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, ट्रैकर्स और ड्रोन की मदद से युवक की तलाश की जा रही हैं।। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और आसपास के गांवों भी।’

वहीं एक अन्य यूजर ने वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘बताया जा रहा माधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में टाइगर युवक को खींचकर जंगल में ले गया….मुझे तो वीडियो AI जनरेट लग रही है, आपकी क्या राय है?’

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह AI-जनरेटेड है और मध्य प्रदेश के माधव टाइगर रिजर्व पार्क में ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ है। हमारी टीम ने सबसे पहले वीडियो को गौर से देखा, हमें वीडियो में दिख रहे युवक का चेहरा ‘रियल फेस’ नहीं लगा, वहीं कार नंबर और बाइक नंबर भी साफ और स्पष्ट नहीं थे। यह भी स्पष्ट नहीं है कि वीडियो किसने बनाया। इसके बाद हमारी टीम ने इस वीडियो की AI-डिटेक्टर टूल्स हाइव मॉडरेशन और डीपफेक-ओ-मीटर पर जांच की। हमारी जांच में परिणाम सामने आया कि वायरल वीडियो AI-जनरेटेड है।

इसके बाद आगे की जांच के लिए हमारी टीम ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क किया। पुलिस ने ऐसी किसी घटना के होने से इनकार किया है। वहीं, हमारी टीम ने माधव राष्ट्रीय उद्यान के रेंजर राजेश कुमार निंनावा से भी संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि माधव राष्ट्रीय उद्यान में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर अक्सर एआई से बनी वीडियो शेयर की जाती है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं होती है।
निष्कर्षः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह AI-जनरेटेड है और मध्य प्रदेश के माधव टाइगर रिजर्व पार्क में ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ है। पुलिस और वन विभाग दोनों ने ऐसी किसी घटना के होने से इनकार किया है।

