Bangladesh Hindu Atrocity

फैक्ट चेकः पंजाब में बच्चा चोरी के आरोप में साधु की पिटाई का वीडियो बांग्लादेश का बताकर वायरल

Fact Check hi Featured Misleading

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दूओं पर हमले बढ़े हैं। इस बीच एक साधु की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। यूजर्स इस वीडियो को बांग्लादेश में हिन्दू साधु की पिटाई का बताकर शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए Riniti Chatterjee नामक यूजर ने लिखा, ‘बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति कोई संज्ञान लेने को तैयार नही #HinduLivesMatter #SaveBangladeshiHindus

लिंक

कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर बांग्लादेश में रिटायर्ड भारतीय फौजियों को भेजने की मांग कर रहे हैं। ठाकुर साहब नामक यूजर ने लिखा, ‘मे कहता हूं हम सभी रिटायर्ड फौजियों को बांग्लादेश भेज दे मोदी सरकार। इन कट्टरपंथियों का दो घंटे में इलाज करने की गारंटी मेरी।’

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह पंजाब के टांडा रेलवे स्टेशन पर बच्चा चोरी के आरोप में साधु की पिटाई किए जाने का वीडियो है। इस वीडियो को 14 दिसंबर, 17 दिसंबर और 21 दिसंबर को sagararjeet नामक एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर कर किया है। इस यूजर ने वायरल वीडियो को बच्चा चोरी करने वाला साधू की पिटाई का बताकर शेयर किया है।

लिंक

वहीं, इस वीडियो पर एक कमेंट के जवाब में अरजीत सागर ने बताया कि उसने यह वीडियो खुद बनाई है।

वहीं अरजीत सागर ने इस घटना से जुड़ा एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक रिपोर्टर को इस घटना की कवरेज करते हुए देखा जा सकता है, जिसमें वह रिपोर्टर पंजाबी भाषा में इस वीडियो को टांडा रेलवे स्टेशन पर बच्चा चोरी से जुड़ा हुआ बताता है।

वहीं the_voice_of_haryana नामक इंस्टाग्राम चैनल पर भी इस वीडियो को अपलोड किया गया है। इस वीडियो के साथ जानकारी दी गई है, ‘घटना पंजाब के टांडा रेलवे स्टेशन की है, जहां कुछ लोग मिलकर एक साधु की जमकर पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। आरोप है कि साधु ने एक बच्चे को चुराने की कोशिश की थी। यह बात सामने आते ही लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने साधु को पकड़कर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।’

लिंक

वहीं हमारी टीम ने इस मामले पर और ज्यादा जानकारी के लिए जीआरपी टांडा को फोन किया। जीआरपी ने हमें बताया कि जिसकी पिटाई की गई है, वह कुछ दिन पहले एक बच्चे को ले जाने की कोशिश किया था, जब लोगों ने उसे दोबारा इलाके में देखा, तो उसकी पकड़कर पिटाई कर दी।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो बांग्लादेश का नहीं है। यह वीडियो पंजाब के टांडा रेलवे स्टेशन पर बच्चा चोरी के आरोप में साधु की पिटाई किए जाने का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।