सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर खड़ी कारों पर आसमान से बड़े-बड़े आकार के बर्फ के गोले गिर रहे हैं, जिससे घर और कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर ने इसे देहरादून का बताया है। वीडियो पर टेक्स्ट लिखा है, ‘देहरादून में कहर बनकर बरसे गोले, तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित।’
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘पल भर में सब तबाह हो गया? वीडियो के आख़िर तक ज़रूर देखिए कैसे ये सफेद पत्थर सब कुछ मिट्टी में मिला देते हैं। ये मंजर देखकर रूह कांप जाएगी! वीडियो के 0:15 सेकंड पर जो हुआ, क्या आपने नोटिस किया?’

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो का एनालिसिस करने पर पाया कि यह AI-जनरेटेड है और देहरादून में आसमान से बड़े-बड़े बर्फ के गोले गिरने की घटना नहीं हुई है। हमने वायरल वीडियो की जांच AI-डिटेक्टर टूल्स हाइव मॉडरेशन और डीपफेक-ओ-मीटर पर की। दोनों टूल्स पर जांच में परिणाम सामने आया कि वायरल वीडियो AI-जनरेटेड है।

आगे की जांच के लिए हमारी टीम ने पत्रकार विकास कुमार से संपर्क किया। विकास ने बताया कि देहरादून में बर्फ के बड़े-बड़े गोले गिरने जैसी कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो में दिख रहा इलाका भी देहरादून का नहीं लग रहा है। वहीं हमारी टीम ने देहरादून के रहने वाले आतिफ मलिक से संपर्क किया। उन्होंने भी हमें यही बताया कि देहरादून में इस प्रकार की बर्फबारी नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि देहरादून में मौसम बिल्कुल साफ है और बर्फबारी या भारी बारिश नहीं हुई है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो AI-जनरेटेड है। देहरादून में बड़े-बड़े बर्फ के गोले गिरने जैसी कोई घटना नहीं हुई है। इसलिए यूजर का दावा फेक है।

