ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के फेमस बोंडी बीच पर गोलीबारी में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस बीच सोशल मीडिया पर एक आतिशबाजी का वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इस गोलीबारी में मारे गए लोगों पर मुस्लिमों द्वारा पटाखे फोड़कर जश्न मनायाा जा रहा है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए Frontalforce नामक यूजर ने लिखा, ‘शर्मनाक। पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा यहूदियों के नरसंहार के बाद इस्लामवादियों ने ऑस्ट्रेलिया में जश्न में आतिशबाजी करना शुरू कर दिया है।’ (हिन्दी अनुवाद)

इस वीडियो को मुस्लिमों के जश्न का बताकर कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह सिडनी में क्रिसमस पर कैंटरबरी बैंकस्टाउन द्वारा आतिशबाजी की गई थी, जिसे मुस्लिमों द्वारा बोंडी बीच गोलीबारी में मारे गए लोगों पर जश्न मनाए जाने का बताकर भ्रामक दावा किया गया है। हमारी टीम ने वायरल वीडियो के संदर्भ में गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें अल-अरेबिया इंग्लिश, स्ट्रेट टाइम्स, द पेनिनसुला, टीआरटी, और यूरो-एशिया टाइम्स सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।

इन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है, ‘ऑस्ट्रेलियाई सोशल मीडिया यूजर्स ने सिडनी के उपनगर बॉन्डी बीच पर हुए सामूहिक नरसंहार का जश्न मनाने का आरोप “इस्लामवादियों” पर लगाया है। उन्होंने आतिशबाजी का एक वीडियो साझा किया है, जिसे अधिकारियों ने क्रिसमस समारोह के लिए बताया है। बैंकस्टाउन से सटे उपनगर पैडस्टो के रोटरी क्लब ने कहा कि आतिशबाजी हमारे वार्षिक क्रिसमस कैरल कार्यक्रम का हिस्सा थी, इस कार्यक्रम और आतिशबाजी की योजना महीनों पहले बनाई गई थी। इसका बॉन्डी में हुए आतंकवादी हमले से कोई लेना-देना नहीं है और यह रंगीन आतिशबाजी हर साल होती है।’
वहीं हमें Canterbury Bankstown Chamber of Commerce – CBCC का एक पोस्ट भी मिला, जिसमें आतिशबाजी शो की जानकारी दी गई है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो सिडनी में क्रिसमस पर कैंटरबरी बैंकस्टाउन द्वारा आतिशबाजी का है, जिसे मुस्लिमों द्वारा जश्न मनाए जाने का बताकर भ्रामक दावा किया गया है।

