प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर आयोजित रजत जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय का एक लेटर वायरल हो रहा है। जिसके हवाले से दावा किया जा रहा है कि देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय छात्रों को पीएम मोदी की रैली में शामिल होने पर 50 अंक देगा।

वायरल लेटर पर लिखा है कि सूचना सभी बी.टेक. सीएसई एवं विशेषज्ञता (द्वितीय वर्ष) तथा बीसीए (द्वितीय वर्ष) के छात्रों को सूचित किया जाता है कि वे रविवार, 9 नवंबर 2025 को एफआरआई में आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रम में अवश्य शामिल हों, जहाँ भारत के माननीय प्रधानमंत्री के साथ बातचीत होगी। इस कार्यक्रम में उपस्थिति को भारतीय ज्ञान परंपरा पाठ्यक्रम के अंतर्गत माना जाएगा और प्रत्येक प्रतिभागी को 50 आंतरिक अंक दिए जाएँगे। अतः, भारतीय ज्ञान प्रणाली पाठ्यक्रम वाले सभी कार्यक्रमों के लिए इस कार्यक्रम में भाग लेना अनिवार्य है। आदेशानुसार डॉ. रोहित गोयल विभागाध्यक्ष, बीसीए आदेशानुसार श्री गोविंद सिंह पंवार, कार्यक्रम समन्वयक, बी.टेक. सीएसई द्वितीय वर्ष

Source: X
सोशल साईट X पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने वायरल लेटर को शेयर कर लिखा कि देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय मोदी की रैली में शामिल होने पर 50 अंक देगा! और मोदी-मोदी चिल्लाने पर कितने अंक?

Source: X
वहीं एक अन्य वेरिफाइड यूजर राजीव ध्यानी ने वायरल लेटर को शेयर कर लिखा कि कल मोदी सर देहरादून जा रहे हैं. कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए शिक्षण संस्थानों से कहा जा रहा है. शिक्षण संस्थान बच्चों को इंटर्नल एक्ज़ाम में नम्बर का लालच देकर (या धमका कर?) उन्हें मोदी के कार्यक्रम में बुला रहे हैं. इसी तरह आशा, आंगनबाड़ी वर्कर, प्राइमरी टीचर्स, प्रोजेक्ट कर्मियों, स्वयं सहायता समूह आदि को भी झांसा या डर दिखाया गया होगा। मूली है, तो पम्पकिन है!

Source: X
इसके अलावा एक अन्य वेरिफाइड यूजर सोरभ ने वायरल लेटर को शेयर कर लिखा कि गौर कीजिए… देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी मोदी जी के इवेंट में शामिल होने के लिए अपने बीटेक, BCA छात्रों को इंटरनल EXAM में 50 नंबर देने की बात कह रही है…
फैक्ट चेक:

वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने दावे से जुड़े कुछ कीवर्ड गूगल पर सर्च किये। इस दौरान हमें एक ऐसा ही एक लेटर फेसबुक और ट्विटर पर देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के हेंडल पर मिला। जिसमे वायरल लेटर का खंडन करते हुए कहा गया कि “विश्वविद्यालय प्राधिकारियों के संज्ञान में आया है कि हाल ही में अज्ञात तकनीकी माध्यमों से देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के नाम से एक फर्जी नोटिस प्रसारित किया गया है। सभी संबंधितों को एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि उक्त नोटिस पूरी तरह से फर्जी है और विश्वविद्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है। इस पर किसी भी सक्षम प्राधिकारी का आधिकारिक लेटरहेड, संदर्भ संख्या, हस्ताक्षर नहीं है और इसे विश्वविद्यालय के किसी भी अधिकृत माध्यम से अनुमोदित या जारी नहीं किया गया है। विश्वविद्यालय एतद्द्वारा घोषित करता है कि उक्त नोटिस फर्जी है।”
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि पीएम मोदी की रैली में शामिल होने पर देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को 50 अंक देने की घोषणा वाला वायरल लेटर फेक है।

