सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता कि एक स्कॉर्पियो को एक ट्रक पीछे से धक्का मार देता है, जिसके बाद स्कॉर्पियो पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरती है। इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स बिहार की घटना का बताते हुए शेयर कर रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए Parmanand Azamgarhi नामक यूजर ने लिखा, ‘दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर बिहार से !!’

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स द्वारा भी इस वीडियो को बिहार की घटना का बताते हुए शेयर किया गया है, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वीडियो की जांच में पाया कि इस वीडियो पर ‘News of बिहार‘ का लोगो लगा है। हमने पाया कि ‘News of बिहार‘ के फेसबुक पेज पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। हालांकि इस घटना का कोई विवरण नहीं दिया गया है। वीडियो के साथ सिर्फ इतना लिखा गया है कि यह दिल को झकझोर देने वाला वीडियो है। इस वीडियो के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए हमारी टीम ने ‘News of बिहार‘ के फेसबुक पेज पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि यह वीडियो वायरल था, जिसे उनके द्वारा सिर्फ पोस्ट किया गया है। वीडियो कहां की है, इसके बारे में उन्हें भी जानकारी नहीं है।
इसके बाद आगे की जांच के लिए हमारी टीम ने वीडियो की AI-डिटेक्टर टूल DeepFake-O-Meter पर जांच की। हमारी जांच में सामने आया कि इस वीडियो के AI-जनरेटेड होने के चांस 100 प्रतिशत हैं।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो बिहार में हुई घटना का नहीं है। यह वीडियो AI-जनरेटेड है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

