फैक्ट चेक: क्या परेश रावल ने कहा- अगर पैगंबर मुहम्मद से मुहब्बत है तो दुकानों पर ‘I Love Mohammed’ के बैनर लगाकर दिखाओ?

Fact Check Fact Check hi Fake Featured Misleading Misleading

उत्तरप्रदेश के कानपुर में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर आई लव मुहम्मद के पोस्टर लगाने के बाद पुलिस कार्रवाई से उपजा विवाद देश भर में फैल चुका है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है। जिसमे बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल के हवाले से लिखा गया है कि “अगर आप सच में पैग़म्बर मुहम्मद से मोहब्बत करते हैं, तो सिर्फ़ सड़कों पर ‘आई लव मुहम्मद’ वाले बैनर लेकर मत घूमिए। बल्कि वे बैनर और स्टिकर अपनी दुकानों पर लगाइए और उसी नाम के तले कारोबार कीजिए। देखते हैं फिर कितने लोग आपसे सच में ख़रीदारी करते हैं।”

Source: X

वहीं फेसबुक पर वायरल पोस्टर को शेयर करते हुए एक अन्य यूजर दिलीप कुमार ने लिखा कि क्या कोई इस्लामवादी अपनी दुकान के सामने I Love Muhammed बोर्ड लगाने की हिम्मत कर सकता है?

Source: Facebook

फैक्ट चेक:

वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले दावे से जुड़े कुछ कीवर्ड गूगल पर सर्च किये। लेकिन इस दौरान हमें ऐसी कोई न्यूज़ या जानकारी नहीं मिली। जिससे आधिकारिक रूप से पुष्टि होती हो कि परेश रावल ने ऐसी कोई अपील की हो।

Source: X

जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने X पर परेश रावल के आधिकारिक हैंडल को देखा, यहां इस बारे हमें एक पोस्ट मिली। जिसमें उन्होंने वायरल पोस्टर का खंडन करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि ‘यह मेरे विचार या मेरे शब्द नहीं हैं। इसे गलत तरीके से मेरे नाम से जोड़ा गया है।’

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल पोस्टर फेक है। क्योंकि परेश रावल के द्वारा ऐसी कोई अपील नहीं की गई है।