Sharjeel Imam

फैक्ट चेकः तिहाड़ जेल में शरजील इमाम के आत्महत्या करने की फेक न्यूज वायरल

Fact Check hi Fake Featured

दिल्ली दंगा-2020 के आरोपों में शरजील इमाम तिहाड़ जेल में बंद हैं। शरजील सहित तमाम आरोपियों की कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है कि तिहाड़ जेल में शरजील इमाम ने आत्महत्या कर ली है। एक इंफोग्राफिक पर अंग्रेजी भाषा में टेक्स्ट लिखा है, जिसका हिन्दी अनुवाद है, ‘ब्रेकिंग न्यूजः अलगाववादी शरजील इमाम ने तिहाड़ जेल में आत्महत्या की’

हिन्दुत्वा नाइट नामक यूजर ने इस इंफोग्राफिक को शेयर किया है। इसके अलावा कई अन्य यूजर्स भी इस दावे के साथ पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच के लिए गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमने शरजील इमाम के आत्महत्या करने के संदर्भ में हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में सर्च किया। लेकिन हमें किसी भी मुख्यधारा की मीडिया द्वारा प्रकाशित कोई सूचना नहीं मिली। क्योंकि अगर शरजील इमाम द्वारा आत्महत्या की गई होती, तो मुख्यधारा की मीडिया द्वारा कवरेज जरूर की गई होती।

इसके अलावा हमारी टीम ने दिल्ली पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल को भी देखा। यहां भी शरजील इमाम के आत्महत्या के संदर्भ में कोई पोस्ट नहीं मिली।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शरजील इमाम का तिहाड़ जेल में आत्महत्या करने का किया गया दावा फेक है। मुख्यधारा की मीडिया में ऐसी कोई न्यूज प्रकाशित नहीं है।