सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक द्वारा एक युवती की बेरहमी से पिटाई की जा रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि एक मुस्लिम पति द्वारा हिन्दू पत्नी की पिटाई की जा रही है।
वीडियो को शेयर करते हुए संजय नामक यूजर ने लिखा, ‘हिंदूओं देखो मुसलमान से शादी करने का हाल, हर मुसलमान के घर में जल्लाद हैं और हिन्दू लड़की को ले जाने वाला सबसे बड़ा जल्लाद है। हिन्दू बहनों इनसे बचकर रहो।’

वीडियो के साथ विनी नामक यूजर ने लिखा, ‘और हिन्दू लड़की को ले जाने वाला सबसे बड़ा वाला जल्लाद *चार दिन की चांदनी बाकी अंधेरी राते।’
इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच की। हमें इस वीडियो के संदर्भ में India News UP/UK की एक न्यूज मिली, जिसमें जानकारी दी गई है कि यह मामला हापुड़ जिले का है, जहां एक पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई की है।
इसके बाद आगे की जांच के लिए हमारी टीम ने हापुड़ पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल को देखा। यहां घटना के बारे में जानकारी दी गई है कि दोनों पति-पत्नी मुस्लिम हैं। पुलिस ने अपने ट्विट में बताया है, ‘महिला को पीटने वाला व्यक्ति उसका पति है (दोनों पति-पत्नी मुस्लिम) है, वायरल वीडियो करीब डेढ़ माह पुराना है, जिसके संबंध में थाना हापुड नगर पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत है, साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है।’

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। आरोपी पति और पीड़िता पत्नी दोनों मुस्लिम समुदाय से हैं। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।