फैक्ट चेक: क्या ईरान के सुप्रीम लीडर ने भारत के मुस्लिमों को बताया कनवर्टेड मुसलमान? जानिए सच्चाई

Fact Check hi Fake Featured Misleading Misleading

ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध में ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई सुर्खियों में है। दरअसल इजरायल ने अपने ऊपर हो रहे हमले को लेकर खामेनेई को जिम्मेदार बताया है। इसके साथ ही खामेनेई की हत्या की भी धमकी दी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर खामेनेई की तस्वीर के साथ इन्फोग्राफिक वायरल हो रहा है। जिसमे उन्होने भारत के मुस्लिमों को कनवर्टेड मुसलमान करार दिया।

Source: X

सोशल साईट एक्स पर वेरिफाइड यूजर भूमिहार सागर ने वायरल इन्फोग्राफिक को शेयर किया। जिस पर भारतीय न्यूज़ चैनल टीवी 9 भारतवर्ष का लोगो लगा हुआ है। इसके साथ उस पर लिखा है – “भारत के जितने भी कन्वर्टेड मुस्ल्मान ईरान का साथ दे रहे उनका शुक्रिया पर तुम लोग हमारे लिए कुत्ते ही रहोगे –खामनेई”

फैक्ट चेक:

Source: X

वायरल इन्फोग्राफिक के साथ किये गए दावे की जांच के लिए हमने सबसे पहले X पर टीवी 9 भारतवर्ष के आधिकारिक हेंडल को चेक किया। लेकिन हमें वहां पर ऐसा कोई इन्फोग्राफिक नहीं मिला। हालांकि इस दौरान हमें दो दिन पुराना ऐसा ही एक मूल इन्फोग्राफिक मिला। इस इन्फोग्राफिक पर खामेनेई की तस्वीर के साथ लिखा था – “मोसाद का खेल खत्म, हमने उड़ाया हेडक्वाटर, ईरान का बड़ा दावा”

Source: X

इसके साथ ही टीवी 9 भारतवर्ष ने इन्फोग्राफिक को शेयर करते हुए लिखा कि “ईरान और इजराइल के बीच जारी युद्ध अब बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. मिसाइलों की बारिश, राजधानी शहरों में धमाके और अब खुफिया एजेंसियों को निशाना बनाए जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. ऐसे हालात में ईरान की ओर से किया गया ताजा दावा दुनिया को चौंकाने वाला है. ईरान की इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्होंने इजराइल के सैन्य खुफिया विभाग और मोसाद के एक ऑपरेशन सेंटर को नष्ट कर दिया है. #IranIsraelWar #IranIsraelTension #IranIsraelConflict #Iran #TV9Card

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल इन्फोग्राफिक भ्रामक है। क्योंकि इसे एडिट किया गया है।