पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की निर्मम हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। दोनों तरफ से ड्रोन और मिसाइल से हमले किए गए। हालांकि पाकिस्तानी DGMO के कॉल के बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि अज़रबैजान की सड़कों पर भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया जा रहा है।

Source: X
सोशल साईट X पर यूजर محمد بن النوائف (मुहम्मद इब्न अल-नवायफ़) ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि पाकिस्तान द्वारा भारत पर जीत की घोषणा पर बाकू-अज़रबैजान की सड़कों पर जश्न मनाया गया #IndiaPakistanWar #IndianArmy #PakistanArmy #CeaseFire

Source: X

Source: X

Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी इस वीडियो को शेयर कर ऐसा ही दावा किया है। जिसे यहाँ देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:

वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की सत्यता की जांच के लिए DFRAC ने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो Reddit पर मिला। जहां इस वीडियो को पांच साल पहले Pakistan name’s being chanted in Azerbaijan after country made a breakthrough in Nagorno-Karabakh region (अनुवाद: नागोर्नो-करबाख क्षेत्र में सफलता मिलने के बाद अज़रबैजान में पाकिस्तान का नाम लिया जा रहा है।) कैप्शन के साथ शेयर किया गया।

इसके साथ हमें ऐसा ही एक अन्य वीडियो फेसबुक पर भी मिला। 9 नवंबर 2020 को पोस्ट किये गए इस वीडियो के साथ बताया है गया, ‘अर्मेनिया ने आधिकारिक तौर पर आत्मसमर्पण कर दिया! अज़रबैजान के लोगों ने पाकिस्तान को धन्यवाद दिया। आखिरकार जीत हमारी हुई! अज़रबैजान, तुर्की और पाकिस्तान को बहुत-बहुत बधाई।’
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से पता चलता है कि वायरल वीडियो वर्ष 2020 का है और अर्मेनिया-अज़रबैजान युद्ध से जुड़ा है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।