सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव की एक शख्स के साथ तस्वीर शेयर की जा रही है। इस तस्वीर में अखिलेश यादव ब्लैक पैंट, व्हाइट शर्ट और ब्लू जैकेट पहने दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव जिस शख्स के साथ खड़े हैं, वह पाकिस्तान का सांसद सैफुल्लाह है।
जितेंद्र प्रताप सिंह नामक यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘अखिलेश यादव जी यह आपका प्रिय दोस्त सैफुल्लाह है जो पाकिस्तान का सांसद है आप लंदन में इससे मिलते भी थे इसके घर जाकर आप बोटी भी चबाते थे और सुना है कि आपकी बेटी लंदन में पढ़ती थी तो यह हर तरह से एडमिशन में मदद भी किया था क्योंकि यह ब्रिटिश सिटीजन भी है क्योकि पाकिस्तान में डुएल सिटीजनशिप लीगल है यह देखिए कल इसने पाकिस्तान की संसद में आपकी कितनी तारीफ किया कि मेरा मित्र समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मोदी सरकार के साथ नहीं है वह पाकिस्तान का साथ देने को कह रहा है वह कह रहा है कि यह हमला मोदी सरकार ने करवाया है यह हमला मोदी सरकार की साजिश है अखिलेश यादव आपको बहुत-बहुत बधाई आपके पाकिस्तान के मित्र जिनके लंदन आवास पर आप जाकर बोटी चबाते थे जिनके साथ आपकी बहुत गहरी दोस्ती है वह आपके दिए स्क्रिप्ट पर भारत को बदनाम कर रहे हैं।‘

वहीं इस फोटो को ऐसे ही दावे के साथ कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है। जिसमें अरूण यादव और जीनत राणा शामिल हैं। यहां बता दें कि हाल ही में अरूण यादव ने सोशल मीडिया पर कई फेक और भ्रामक न्यूज फैलाए हैं।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया। यह फोटो हमें आशीष सराफ नामक एक वेबसाइट की फोटो गैलरी में मिली। आशीष सराफ की फोटो गैलरी में उनकी भारत के कई पूर्व राष्ट्रपतियों, उपराष्ट्रपतियों और नेताओं के साथ तस्वीरें पोस्ट की गई हैं। आशीष सराफ की फोटो गैलरी को यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।

वहीं हमारी टीम ने पाया कि आशीष सर्राफ की वेबसाइट पर उनके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। उनका जन्म भारत में हुआ है लेकिन वह फिलहाल विदेश में सेटल हैं। उनके बारे में जानकारी दी गई है, ‘आशीष सराफ एक वैश्विक नागरिक हैं। उनका जन्म वर्ष 1965 में मध्य भारत के नागपुर में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा सेंट जोसेफ, दार्जिलिंग में और उसके एक साल बाद दून स्कूल में बिताई, जिसके बाद वे लगभग 10 वर्षों तक भारत के पूर्वी तट पर विशाखापत्तनम में रहे। विशाखापत्तनम में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, उन्होंने वर्ष 1987 में मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मैंगलोर विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। स्नातक होने के तुरंत बाद, वे पारिवारिक व्यवसाय में शामिल हो गए और 1987 से 1998 तक 10 वर्षों तक श्रीरामनगर में रहे, जहाँ उन्होंने अपने पिता आर.के. सराफ और अपनी परोपकारी माँ प्रोमिला सराफ के कुशल नेतृत्व में व्यवसाय के गुर सीखे। काम करते हुए उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में एक कार्यक्रम में भाग लिया और 1996 में ओनर/प्रेसिडेंट मैनेजमेंट प्रोग्राम (ओपीएम 24) की फेलोशिप प्राप्त की। आज वह फेकोर ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष और सीईओ हैं, जो एक अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक फर्म है और वैश्विक निवेश के लिए वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान करती है।’

उनके वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक आशीष सराफ वर्ष 2002 में भारत में मालदीव गणराज्य के मानद वाणिज्यदूत और वर्ष 2006 में भारत में बहामास राष्ट्रमंडल के मानद वाणिज्यदूत नियुक्त किए गए थे। हालांकि हम स्वतंत्र रुप से इस दावे की पुष्टि नहीं करते हैं।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव की जिस शख्स के साथ तस्वीर शेयर की जा रही है, वह पाकिस्तानी सांसद सैफुल्लाह नहीं है। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह आशीष सराफ हैं। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।