
सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक पर एक्स (पूर्व ट्विटर) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर शेयर की गई है। इस तस्वीर में सीएम योगी के साथ बीजेपी सांसद हेमा मालिनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और श्रीकांत शर्मा को देखा जा सकता है। यूजर्स इस तस्वीर को ईद उल फित्र का बता रहे हैं और यह दावा कर रहे हैं कि सीएम योगी ईद की सेंवई खाने मुख्तार अब्बास नकवी के घर पहुंचे थे।
इस तस्वीर को शेयर कर रामनिवास बिश्नोई नामक यूजर ने लिखा, “इनका मुस्लिम विरोध हिन्दुओं को भरमाने के लिए है. भक्तों राहुल गांधी द्वारा इमरान प्रतापगढ़ी की इफ्तार पार्टी में शामिल होना मुस्लिम तुष्टिकरण है तो योगी का मुख्तार अब्बास नकवी के घर जाकर योगी का ईद की मुबारकबाद देना क्या कहलाता है?? इनके पाखंड की कोई सीमा नहीं है”

तेज बहादुर यादव नामक यूजर ने लिखा, “जनता को धर्म की लड़ाई में डालकर खुद ईद की सेवइयां का आनंद ले रहे हैं ऐसे दोगले हिंदुओं से सावधान रहने की जरूरत है।”

फैक्ट चेकः
वायरल फोटो की जांच के लिए DFRAC की टीम रिवर्स इमेज सर्च किया। यह तस्वीर हमें United News of India के एक्स हैंडल पर 10 नवंबर 2021 को पोस्ट मिली। जिसके साथ जानकारी दी गई है, “केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मथुरा की सांसद और बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मथुरा के हुनर हाट में छठ पूजा समारोह के दौरान ‘लिट्टी-चोखा’ का आनंद लिया।”
Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath, and Mathura MP and Bollywood veteran Hema Malini enjoys '#lithi-chokha' during #ChhathPooja celebrations at Hunar Haat in #Mathura.@Hemamalinimp_ls @myogiadityanath @naqvimukhtar pic.twitter.com/3eEA2ejgcC
— United News of India (@uniindianews) November 10, 2021
इसके अलावा मथुरा के हुनर हाट की तस्वीरें हमें केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर भी10 नवंबर 2021 को पोस्ट मिली।
वहीं इस इवेंट की कवरेज इंडियन एक्सप्रेस द्वारा भी की गई है। इस कवरेज में बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृंदावन में ब्रज राज महोत्सव और हुनर हाट का उद्घाटन किया। 10 दिवसीय इस कार्यक्रम में देश भर से करीब 400 कारीगर और शिल्पकार शामिल होंगे, जो सरकार के वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत अपने स्वदेशी पारंपरिक उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि योगी आदित्यनाथ, मुख्तार अब्बास नकवी और हेमा मालिनी की वायरल तस्वीर ईद की नहीं है। यह तस्वीर नवंबर 2021 में मथुरा में आयोजित हुनर हाट की है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।