

Source: X
सोशल मीडिया साइट X पर वेरिफाइड यूजर अनाहत ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि बीजेपी-नीतीश कुमार के भ्रष्टाचार से आज गंगा पुल तीसरी बार गिरा‼️ IIT रुड़की की रिपोर्ट में पुल का डिज़ाइन सही नहीं पाया गया! पटना हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार की बात मानी! लेकिन बीजेपी-जेडीयू सरकार खामोश है।
फैक्ट चेक:

वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। ऐसे में हमें ऐसी ही तस्वीर 17 अगस्त 2024 को पब्लिश हुई नेशनल हेराल्ड की एक रिपोर्ट में मिली।
इस रिपोर्ट में जानकारी देते हुए बताया गया कि शनिवार, 17 अगस्त को निर्माणाधीन सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल का एक हिस्सा फिर से ढहकर गंगा नदी में गिर गया। यह तीसरी घटना है, इससे पहले 4 जून, 2023 को भी पुल ढहा था। 3.16 किलोमीटर लंबे पुल की आधारशिला 23 फरवरी, 2014 को रखी गई थी, जिसका निर्माण 9 मार्च, 2015 को शुरू हुआ था। बिहार सरकार ने इस परियोजना के लिए 1,710 करोड़ रुपये आवंटित किए थे।

आगे की जांच में हमें घटना से जुड़ी इंडिया टुडे और न्यूज़ 24 की भी रिपोर्ट भी मिली। जिसमे भी बताया गया कि बिहार के भागलपुर जिले में सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा नदी मार्ग पर निर्माणाधीन चार लेन पुल का एक हिस्सा 17 अगस्त 2024 (शनिवार) को तीसरी बार गंगा नदी में गिर गया। सुल्तानगंज को भागलपुर में अगुवानी घाट से जोड़ने वाला खंभा 9 और 10 के बीच का हिस्सा डूब गया।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल दावा भ्रामक है। क्योंकि गंगा नदी पर बने इस पुल के तीसरी बार गिरने की घटना वर्तमान की नहीं बल्कि 17 अगस्त 2024 की है।