

Source: India TV
इंडिया टीवी ने इस रिपोर्ट के हवाले से लिखा कि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी द्वारा तैयार की गई जांच रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों की मौत की वजह प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के आने की प्लेटफॉर्म में बदलाव की घोषणा थी।

Source: Dainik Bhaskar
वहीं दैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्ट में लिखा – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत की हो गई थी। RPF की एक रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया है कि प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने के अनाउंसमेंट से हादसा हुआ है।
इसके अलावा आज तक, नवभारत टाइम्स, अमर उजाला, न्यूज़ 18 और हिंदुस्तान ने भी आरपीएफ़ की रिपोर्ट के हवाले से स्टोरी पब्लिश की। जिसमे प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लैटफॉर्म में बदलाव की घोषणा के कारण यह हादसा हुआ।
फैक्ट चेक:

Source: X
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने इस सबंध में आधिकारिक रिपोर्ट की जांच की। इस दौरान हमें PIB की एक रिपोर्ट मिली। जिसमे आरपीएफ़ की रिपोर्ट को भ्रामक बताया गया।

Source: PIB
रिपोर्ट में आगे कहा गया, आज कुछ मीडिया रिपोर्टों में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की जांच रिपोर्ट के हवाले से गलत और भ्रामक जानकारी दी गई है। इस घटना की जांच के लिए पहले ही उत्तर रेलवे द्वारा दो-सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जा चुका है। समिति द्वारा 100 से अधिक व्यक्तियों के बयान एकत्र किए जा रहे हैं। सभी बयानों को प्राप्त करने के बाद, समिति घटना के सही क्रम को स्थापित करने के लिए गहन जांच करेगी, जिसमें प्रतिप्रश्न (क्रॉस-क्वेश्चनिंग) भी शामिल होगा। इसके पश्चात समिति अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। यहां यह स्पष्ट किया जाता है कि इस उच्च स्तरीय समिति की जांच के अलावा कोई अन्य जांच नहीं की जा रही है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि आरपीएफ़ के हवाले से जारी वायरल रिपोर्ट भ्रामक है। क्योंकि इस हादसे के सबंध में आरपीएफ़ ने कोई रिपोर्ट जारी नहीं की है। हादसे की जांच के लिए सिर्फ उत्तर रेलवे द्वारा दो-सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया। लेकिन समिति की जांच अब भी जारी है।