वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कल 01 फरवरी 2025 को केन्द्रीय बजट 2025-26 पेश कर दिया है। अब सोशल मीडिया पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, हमीरपुर लोकसभा सदस्य और पूर्व केबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की बजट डॉक्यूमेंट के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही है। यूजर्स यह तस्वीर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह बजट 2025 की तस्वीर है जहां मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, वित्त मंत्री के साथ दिखाई दे रहे हैं।
Priya Purohit नामक यूजर ने यह तस्वीर शेयर कर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को हाइलाइट करते हुए लिखा, “यह कौन है?”

फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने पड़ताल के लिए वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया, हमें business-standard की 1 फरवरी 2020 की रिपोर्ट में यह वायरल फोटो संलग्न मिला। इस रिपोर्ट में वायरल तस्वीर के बारे में लिखा गया है, “वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और पूरी बजट टीम के साथ शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय बजट 2020-21 पेश करने के लिए राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होती हुईं।”

इसके अलावा हमने केन्द्रीय बजट 2020 की टीम के बारे में सर्च किया। हमें economictimes की 03 जनवरी 2020 की एक रिपोर्ट मिली जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की 2020 की बजट टीम के 6 अफसरों का जिक्र किया गया है। इस रिपोर्ट में राजीव कुमार को वित्त सचिव बताया गया है।

अंत में हमने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के बारे में सर्च किया। हमें चुनाव आयोग की वेबसाइट पर राजीव कुमार के कार्यकाल के बारें में जानकारी प्राप्त हुई। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, 1 सितंबर 2020 से इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) में चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 15 मई 2022 को 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला है। चुनाव आयोग में कार्यभार संभालने से पहले, राजीव कुमार अप्रैल-अगस्त 2020 के दौरान सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड के अध्यक्ष तथा जुलाई 2019 से फरवरी 2020 तक भारत के वित्त सचिव रहे हैं।

निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की बजट डॉक्यूमेंट के साथ में तस्वीर बजट 2025 की नहीं है बल्कि यह बजट 2020 पेश किये जाने के दौरान की है जब राजीव कुमार वित्त सचिव थे और वित्त मंत्री की बजट 2020 टीम का हिस्सा थे, इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।