![34](https://dfrac.org/wp-content/uploads/2025/01/34.jpg)
![](https://dfrac.org/wp-content/uploads/2025/01/nad1-1024x609.jpg)
Source: X
सोशल मीडिया साईट X पर वेरिफाइड यूजर नदीम शेख ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि एक हीरोइन और कम हुई पांच वक्त के नमाज़ी का नया कारनामा पांच माह में भर गया मन तो कर दी सूटकेस में पैक मोहम्मद आबिद को नई बेगम लानी थी लेकिन नीलम को यह स्वीकार नहीं था आबिद ने नीलम को सूटकेस में पैक करके नहर में फैंक दिया, कुछ समय पहले जब इसके समाज के लोगों ने नीलम को बहुत समझाया था लेकिन नीलम का कहना था की सभी लोग एक से नहीं होते आप लोग नफरती हो अपनी बच्चियों पर ध्यान रखें उसकी फ्रेंड कौन है insta पर किन लोगों से दोस्ती है यह सब जानकारी होनी चाहिए राजस्थान की घटना #इसका_भी_अब्दुल_अलग_था मेरा_क्या_मैं_तो_हूं_ही_नफरती क्योंकि सच बोलता हूँ
![](https://dfrac.org/wp-content/uploads/2025/01/nad2.jpg)
Source: X
वहीं एक अन्य यूजर आदित्य विक्रम शाह ने भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि एक हीरोइन और कम हुई समाज में, 5 वक्त के नमाज़ी का 5 माह में भर गया मन मोहम्मद आबिद को नई बेगम लानी थी नीलम को यह स्वीकार नहीं था तो कर दी सूटकेस में पैक और नहर में फेंक दिया, राजस्थान की घटना #इसका_भी_अब्दुल_अलग_था #मेरा_क्या_मैं_तो_हूं_ही_नफरती
![](https://dfrac.org/wp-content/uploads/2025/01/nad3.jpg)
Source: X
![](https://dfrac.org/wp-content/uploads/2025/01/nad4-1024x575.jpg)
Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी ऐसे ही मिलते-जुलते दावे के साथ वायरल तस्वीर को शेयर किया है।
फैक्ट चेक:
वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी एक तस्वीर हिमाचल प्रदेश के ऑनलाइन समाचार वेब पोर्टल क्रेजी न्यूज इंडिया और सुरभि न्यूज़ की रिपोर्ट में मिली। जिसमे मृतका का नाम निशा सोनी बताया गया है। निशा सोनी की लाश रोपड़ के पास पटियाला नहर से मिली थी।
![](https://dfrac.org/wp-content/uploads/2025/01/nad6.jpg)
रिपोर्ट के अनुसार, मंडी जिले के जोगिंद्रनगर की मसौली पंचायत के सेरू गांव की रहने वाली निशा चंडीगढ़ में पिछले तीन वर्षों से एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग कर रही थी। कुछ दिनों पहले वह अपने घर आई थी और सोमवार को चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई। इस दौरान उसे रास्ते में उसके प्रेमी का फोन भी आया और दोनों की बातचीत को बड़ी बहन ने भी सुन लिया था। इसके बाद निशा शाम को मिलने के लिए अपने प्रेमी के घर भी गई और उसके बाद लापता हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में अंतिम बार निशा को आरोपी के साथ ही देखा था।
![](https://dfrac.org/wp-content/uploads/2025/01/nad5.jpg)
वहीं अमर उजाला की एक अन्य रिपोर्ट में निशा की हत्या के आरोपी की पहचान पुलिस कांस्टेबल 33 वर्षीय युवराज सिंह के रूप में हुई। जो मोहाली में स्पेशल सैल में तैनात है और फतेहगढ़ साहिब के गांव मानपुर का रहने वाला है।
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा भ्रामक है। क्योंकि निशा सोनी की हत्यारोपी मोहम्मद आबिद नहीं बल्कि युवराज सिंह है।