सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें देखा जा सकता है कि नशे में धुत एक युवक के साथ कुछ लोगों द्वारा हाथापाई की जा रही है। सोशल मीडिया यूजर्स यह वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि रायबरेली में एक मुस्लिम युवक ने दीवार पर बने महाकुंभ के बैनर पर पेशाब किया है। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ा गया है।
Baba Banaras नामक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “रायबरेली, उत्तर प्रदेश: अब्दुल ने दीवार पर महाकुंभ और हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों पर पेशाब किया, स्थानीय लोगों ने पकड़ा।”
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया है जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल दावे की पड़ताल की। हमे वायरल वीडियो के संबंध में सोशल मीडिया यूजर्स के दावों का खंडन करता रायबरेली पुलिस का एक्स पोस्ट मिला। जिसमें रायबरेली पुलिस द्वारा युवक के मुस्लिम होने के दावे को असत्य और निराधार बताया गया है। जबकि इस प्रकरण में पकड़े गये युवक का नाम विनोद बताया गया है। रायबरेली पुलिस द्वारा एक्स पोस्ट में लिखा गया है,
“प्रकरण ‘महाकुंभ के बैनर पर गैर समुदाय के युवक ने किया टॉयलेट’ के संबंध में जांच से पाया गया कि युवक का नाम विनोद निवासी जनपद कन्नौज था जो साइकिल से घूमघूम कर बाजार में फेरी करने का काम करता है। दिनांक 10.01.2025 की रात्रि को करीब 20.00 बजे अत्यंत नशे की हालत में बछरावां ब्लॉक स्थित दीवार के पास बैठा था। जिसे वहां उपस्थित कुछ लोगो ने खाना भी खिलाया। नशे की हालत में वहीं दीवार से 3-4 फिट दूरी पर पेशाब करने लगा। जिसका मौके पर कुछ लोगो द्वारा विरोध करते हुए गैर समुदाय का बताते हुए मारपीट करने लगे लेकिन युवक विनोद को पहचानने वाले वहां पर उपस्थित लोगो द्वारा उसका बचाव किया गया और उसे मौके से भगा दिया गया। जांच से युवक का नाम विनोद फेरीवाला निवासी जनपद कन्नौज होना पाया जा रहा है जो नशे की हालत में कुम्भ बैनर से अंजान होकर दीवार के पास पेशाब कर रहा था। युवक को गैर समुदाय का बताया जाना पूर्णतया असत्य एवं निराधार है।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूजर्स द्वारा दीवार पर पेशाब करते युवक को मुस्लिम बताकर भ्रामक दावा किया गया है। इस प्रकरण में पकड़ा गया युवक मुस्लिम नहीं है उसका नाम विनोद निवासी जिला कन्नोज है।