पॉपुलर कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। फिर चाहे उनकी कॉमेडी हो या उनसे जुड़े विवाद। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक को पुलिसकर्मी बाइक पर बैठाकर ले जा रहे हैं। इसी बीच एक अन्य युवक पुलिसकर्मियों के बीच बाइक पर बैठे युवक को दो चार थप्पड़ जड़ देता है। यूजर्स यह वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी है और उन्हें लोगों ने पीटा है।
एक यूजर ने यह वीडियो शेयर कर लिखा, “देवी देवताओं को अपशब्द कहने वाले कमेडियन मुनव्वर फ़ारूखी को पहले आम जनता ने धोया। उसके बाद एक वकील ने रोक कर तीन तमाचे जड़े”
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावे किये हैं, जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें NDTV की 11 फरवरी 2021 की रिपोर्ट में यही वीडियो मिला। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इंदौर की एक अदालत ने दूसरी बार सदाकत खान की ज़मानत याचिका खारिज कर दी, जिन्हें जनवरी की शुरुआत में स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी की गिरफ्तारी के अगले दिन गिरफ्तार किया गया था, जिन पर “हिंदू देवी-देवताओं के अपमान” करने का आरोप है।
इसके अलावा एक अन्य यूट्यूब चैनल पर भी बताया गया है कि स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के दोस्त सदाकत खान की जमानत याचिका इंदौर सत्र न्यायालय ने खारिज कर दी। सदाकत खान को मुनव्वर की गिरफ्तारी के एक दिन बाद ही गिरफ्तार किया गया था।
साथ ही Timesofindia की 10 फरवरी 2021 की रिपोर्ट में सदाकत खान की जमानत याचिका खारिज होने का बताया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वीडियो में दिखाई दे रहा युवक मुनव्वर फारुकी नहीं है बल्कि उनका सहयोगी सदाकत खान है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।