कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में वह अपने डिओर बैग को लेकर विवादों में आई थी। जिसको लेकर उन्हे काफी विरोध का भी सामना करना पड़ा था।
इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक ग्लैमरस तस्वीर वायरल हो रही है। उनकी इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वे लाखों रुपए में कथा सुनकर ग्लैमरस जिंदगी जी रही है।
Source: X
सोशल मीडिया साईट X पर इस तस्वीर को शेयर कर एक यूजर ने लिखा कि जया किशोरी की ये फोटो क्यों वायरल हो रही है? कोई बताएगा !
Source: X
एक अन्य यूजर ने वायरल तस्वीर को शेयर कर निशाना साधा कि जया किशोरी जी का ये तस्वीर वायरल क्यों है, पूछता है भारत??
Source: X
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, आम जनता को 52कथा(गप्पे) सुना सुनाकर 10-15 लाख लूटने वाली जया किशोरी खुद बिंदास luxury life जी रही हैं ..
और आम जनता को मोह- माया पाप पुण्य के जाल में फँसाये रखती है! Note: ऐसे अनगिनत ढोंगियों, बाबाओ मौलानाओं का धंधा पीढी दर पीढी चलता जा रहा है! जया किशोरी Hindutva
फैक्ट चेक:
वायरल तस्वीर की जांच के लिए DFRAC ने इस तस्वीर की AI फोटो को डिटेक्ट करने वाले टूल्स AIOrNot से जांच की और पाया कि ये तस्वीर रियल नहीं बल्कि AI Generated है।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर फेक है। क्योंकि ये तस्वीर AI Generated है।