सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें देखा जा सकता है कि एक डैड बॉडी को लटकाया गया है जबकि भीड़ में मौजूद कुछ युवक डैड बॉडी को भी प्रताड़ित करते हैं। यूजर्स यह वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति क्रूरता अपनी हदें लांघ गई है।
एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, “बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति क्रूरता अपनी हदें लांघ गई है । इससे विभत्स मैंने अपने जीवन में नहीं देखा है”
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया है जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यूट्यूब पर यह वीडियो मिला, जिसके डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि जेनाइदाह सदर ए’लीग के स्थानीय पोराहाटी यूनियन के अध्यक्ष शाहिदुल इस्लाम की भीड़ ने हत्या कर दी और शव को फांसी पर लटका दिया।
इसके अलावा आगे की पड़ताल करने पर हमें jamuna.tv और dhakapost की 6 अगस्त 2024 की रिपोर्ट्स मिलीं। jamuna.tv की रिपोर्ट में बताया गया है कि जेनाइदाह सदर उपजिला अवामी लीग के महासचिव और सदर उपजिला नंबर 9 पोराहाटी यूनियन के अध्यक्ष शाहिदुल इस्लाम हिरोन और उनके ड्राइवर अख्तर हुसैन की हत्या कर दी गई और उन्हें जला दिया गया। हत्या के बाद हिरोन के शव को शहर के मध्य पियारा छतर चौराहे पर लटका दिया गया। यह घटना सोमवार (5 अगस्त) दोपहर की है।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद 5 अगस्त को देश छोड़ना पड़ा था। इसके बाद बांग्लादेश में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ हिंसा की वारदातें रिपोर्ट की गईं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो अवामी लीग के कार्यकर्ता शाहिदुल इस्लाम हिरोन का है जिनकी उग्र भीड़ ने हत्या कर दी थी। जिसे यूजर्स द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले का बताकर शेयर किया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।