सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो विमान आपस में टकराने से बाल-बाल बचते हैं। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि दोनों विमानों के पायलट्स की सूझ-बूझ और बहादुरी से बड़ा हादसा होने से बच गया।
इस वीडियो को शेयर करते हुए दिनेश पुरोहित नामक यूजर ने लिखा, “हादसा होते बाल बाल बचा है.. कितना भयंकर नज़ारा लग रहा है। दोनों विमानों के पायलट बहादुर थे।”
वहीं इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। यह वीडियो हमें AiroDRAMAhub नामक यूट्यूब चैनल पर मिला। यह वीडियो असलियत में हुई किसी घटना का नहीं है, बल्कि एक गेमिंग वीडियो है। इस चैनल पर देखा जा सकता है कि विमान हादसों के कई गेमिंग वीडियो अपलोड किए गए हैं।
दरअसल इस चैनल के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि यहां ग्राफिक्स से बनाए गए गेमिंग वीडियो अपलोड किए जाते हैं। चैनल के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “AiroDRAMAhub में आपका स्वागत है, रोमांचकारी सिनेमाई विमान दुर्घटना गेम वीडियो के लिए आपका गंतव्य! हमारे साथ जुड़ें क्योंकि हम वीडियो गेम में चित्रित विमानन आपदाओं की एड्रेनालाईन-पंपिंग दुनिया में गोता लगाते हैं।”
वहीं वीडियो की जांच के दौरान हमने पाया कि एक विमान पर QANTAS और दूसरे पर ब्रिटिश एयरवेज लिखा है। इसके बाद हमारी टीम ने QANTAS और ब्रिटिश एयरवेज के विमान के आपस में टकराने से बाल-बाल बचने की घटना के संदर्भ में गूगल पर सर्च किया। लेकिन हमें हाल-फिलहाल की ऐसी कोई न्यूज नहीं मिली।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा गेमिंग वीडियो शेयर किया गया है, जिसे टूल्स की मदद बनाया गया है। असलियत में दो विमानों के टकराने से बाल-बाल बचने की कोई घटना नहीं हुई है। इसलिए यह दावा भ्रामक है।