सोशल मीडिया पर विद्युत मंत्रालय का बताते हुए एक लेटर वायरल किया जा रहा है जिसमें ग्राहकों के बिजली बिल अपडेट नहीं होने पर कनेक्शन को काटे जाने का दावा किया जा रहा है।
वायरल लेटर में लिखा है, “उपभोक्ताओं के लिए सूचना, अपना बिल तुरंत अपडेट करें। प्रिय उपभोक्ता, आज रात 09:00 बजे आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। क्योंकि आपका पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं हुआ है, कृपया तुरंत हमारे बिजली अधिकारी श्री देवेश जोशी को फोन करें। विद्युत मंत्रालय यह स्पष्ट करना चाहता है कि यद्यपि हम अपने उपभोक्ताओं को सदैव अद्यतन रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। अब आप हमारे बिजली हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपना बिल अपडेट कर सकते हैं। अपना बिल अपडेट करने के लिए हमारी बिजली हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें:- 0912-385-7729, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमारे आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट @ministryofpower को फॉलो करें” (हिन्दी अनुवाद)
वायरल लेटर में आजादी का अमृत महोत्सव, विद्युत मंत्रालय का लोगो भी लगा है।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल लेटर की पड़ताल की। हमने पाया कि विद्युत मंत्रालय ने अपने एक्स अकाउंट पर इस वायरल लेटर का खंडन करते हुए लिखा है, “क्या आपको भी बिजली बिल भुगतान से संबंधित कोई संदेश/नोटिस मिला है? विद्युत मंत्रालय कभी भी बिजली बिल भुगतान के लिए ऐसे नोटिस नहीं भेजता है। ऐसे फेक संदेशों और नोटिसों से सावधान रहें। इस स्कैम के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई है।”
यह फेक लेटर अलग- अलग हेल्पलाइन नंबरों जैसे 09692307613, 0912385772 इत्यादि के साथ वायरल हो रहा है।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल लेटर फेक है। विद्युत मंत्रालय ने अपने एक्स हैंडल पर इसको फेक करार दिया है।