सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, एक्स और अन्य प्लेटफॉर्म पर सलमान खान का लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दिए जाने का बताते हुए एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में सलमान खान की आवाज में सुना जा सकता है कि ‘लॉरेंस बिश्नोई, तूने एक बेटे को अपना बाप से जुदा कर देकर बहुत बड़ा गलती कर दिया, बिश्नोई बेटा, इसका हिसाब बहुत ही जल्द होगा, कसम खुदा की तुझे अगर कुत्ता नहीं बना दिया ना, तो मेरा नाम सलमान खान नहीं’
यूजर्स इस वीडियो को शेयर दावा कर रहे हैं कि सलमान खान ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी है। साथ ही इस वीडियो पर टेक्स्ट भी लिखा है, “अब आया टाईगर को गुस्सा, बिश्नोई तू तो गया”।
एक एक्स यूजर ने वीडियो क्लिप शेयर कर लिखा, “सलमान खान ने विश्नोई को दिया खुला चैलेन्ज”
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया, जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पाया कि वायरल वीडियो को अलग अलग आवाज और एक अन्य वीडियो को मिक्स कर बनाया गया है। इसमें सलमान खान का आवाज एआई द्वारा जनरेट कर उनके वीडियो पर लगाया गया है।
साथ ही हमारी टीम ने इस वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च भी किया। हमें navbharattimes की 21 जुलाई 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि अभिनेता सलमान खान अपने भाई अरबाज खान के टॉक शो पिंच 2 पर पहुंचे थे। तब शो के होस्ट अरबाज ने एक सोशल मीडिया यूजर के कॉमेंट पर सलमान से सवाल किया था। जिसमें यूजर द्वारा कहा गया था कि अभिनेता सलमान खान की एक 17 साल की बेटी है और उनकी फैमिली दुबई में रहती है। इसपर सलमान ने स्पष्ट जवाब दिया था।
साथ ही हमें अभिनेता का 21 जुलाई 2021 का एक ट्वीट भी मिला। जिसमें अभिनेता ने इस शो में अरबाज खान के साथ अपनी वार्तालाप के बारे में बताया में बताया था।
इसके अलावा हमें abplive की एक वीडियो रिपोर्ट भी मिली जिसमें इस शो के बारे में बताया गया है। यहां भी वीडियो के टाइटल में बताया गया है कि सलमान खान ने आखिरकार दुबई में अपनी पत्नी और बेटी के होने की अफवाह पर तोड़ी चुप्पी।
जबकि सलमान और अरबाज की इस बातचीत का पूरा वीडियो हमें Qu Play यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला।
साथ ही हमने पाया कि कि बैकग्राउंड वॉयस में एक वाक्य ‘कसम खुदा की तुझे अगर कुत्ता नहीं बना दिया ना, तो मेरा नाम सलमान खान नहीं’ प्रयोग किया गया है जबकि इसी से मिलता जुलता वाक्य सलमान खान ने रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 में बोला था। जिस पर हमें tv9hindi की एक रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया है कि सीजन 11 में जुबैर खान ने अर्शी खान से बदतमीजी की थी। इस पर सलमान भड़क गये थे। तब सलमान ने कहा था, “आ रहा हूं, बेटे मैं तेरे पास आ रहा हूं, कसम खुदा की तेरे को कुत्ता नहीं बना दिया ना तो मेरा नाम सलमान खान नहीं”
हमने अभिनेता सलमान खान की वॉयस जनरेट करने के लिए fineshare टूल की मदद ली और अपनी वॉयस को सलमान खान की एआई जनरेटेड वॉयस में बदलने की कोशिश की। हमें fineshare की मदद से सलमान खान की एआई जनरेटेड वॉयस आसानी से प्राप्त हो गई। जिससे स्पष्ट होता है कि सलमान खान की एआई जनरेटेड वॉयस को किसी एआई टूल की मदद से जनरेट कर सलमान के जुलाई 2021 के वीडियो पर लगाया गया है।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई को धमकी नहीं दी है। इस वीडियो में सलमान के 2021 के पिंच 2 टॉक शो का वीडियो लिया गया है और उस पर एआई जेनरेटेड वॉयस लगाई गई है। इसलिए यूजर्स का दावा फेक है।