सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि iPhone में ब्लास्ट की यह तस्वीर लेबनान की है। इस तस्वीर के साथ यूजर्स लिख रहे हैं, “यह हवाई जहाज पर या स्कूल में भी हो सकता है। इजरायलियों द्वारा आपके iPhone को उड़ाने के लिए आपको लेबनान में होने की जरूरत नहीं है। आधुनिक युद्ध की पहुंच वैश्विक है, और इसके परिणाम अप्रत्याशित हैं।” (हिन्दी अनुवाद)
वहीं iPhone की इस फोटो को शेयर कर कई अन्य यूजर्स ने भी ऐसा ही दावा किया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस तस्वीर के साथ हमें अरबी भाषा में प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। http://cairo24.com की 19 मार्च 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना मिस्र के माडी शहर में हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक अहमद ओकाशा नामक एक व्यवसायी अपने iPhone को चार्ज कर रहे थे, तभी अचानक फोन में विस्फोट हो गया, जिससे मेज और बिस्तर में आग लग गई। इसकी जद में पास में सो रहा बच्चा हमजा भी आ गया। आग को देखकर हमजा ने भागने की कोशिश की। इस दौरान जमीन पर गिरने की वजह से उसका हाथ भी टूट गया। पिता ने आग बुझाने के बाद बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। पिता ने इस घटना की पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी।
चित्रः घायल हमजा (सोर्स-cairo24)
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि iPhone में ब्लास्ट की यह तस्वीर लेबनान की नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मिस्र के माडी शहर में मार्च 2021 में चार्जिंग के वक्त iPhone में विस्फोट का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।