सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जगह पर कई महिलाओं का शव रखा हुआ है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को बांग्लादेश में मुस्लिमों द्वारा हिन्दू महिलाओं की रेप के बाद हत्या किए जाने के दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
वहीं इस वीडियो को इसी दावे के साथ कई यूजर्स ने भी शेयर किया है। जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच की। हमें यह वीडियो एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5 जुलाई को पोस्ट मिला। जिसके साथ जानकारी दी गई है कि प्रवचन सुनने के लिए आईं 100 ज्यादा महिलाओं को अपनी जान गवानी पड़ी।
इसके बाद आगे की जांच करने पर हमने पाया कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक सत्संग के दौरान हुए भगदड़ का है। इस घटना के बारे में हमें NDTV हिन्दी और न्यूज 18 हिन्दी सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें बताया गया है कि 2 जुलाई को हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गांव में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई। जिसमें 100 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। मृतकों ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल थे।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक साफ है कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के हाथरस में जुलाई में सत्संग में हुए भगदड़ में मृत श्रद्धालुओं का है, जिसे बांग्लादेश में मुस्लिमों द्वारा हिन्दू महिलाओं के रेप और हत्या का बताकर भ्रामक दावा किया गया है।