राजस्थान के डीडवाना कुचामन जिले में छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले दुकानदार का बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि आरोपी दुकानदार का नाम सरफराज है।
यूजर्स लिख रहे हैं कि एक छात्रा जब सरफराज की दुकान पर रिचार्ज करवाने पहुंची, तो सरफराज ने छात्रा से कहा कि I Love You बोलो। इसके बाद सरफराज ने पैसे लेने से मना करते हुए छात्रा से छेड़खानी करने लगा। जिसके बाद छात्राओं ने अपने साथियों के साथ दुकानदार सरफराज की जमकर पिटाई कर दी।
वहीं एक अन्य यूजर ने अंग्रेजी भाषा में पोस्ट शेयर किया, जिसका हिन्दी अनुवाद है, “राजस्थान के डीडवाना का एक वायरल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की रिचार्ज करवाने गई थी, दुकानदार ने उससे पहले I Love U बोलने को कहा। दुकानदार ने रिचार्ज के पैसे लेने से मना कर दिया और अश्लील हरकतें करने लगा! फिर लड़की अपने दोस्तों के साथ आई और दुकानदार सरफराज की पिटाई कर दी”
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के संदर्भ में जांच की। हमने पाया कि आरोपी दुकानदार का नाम सरफराज नहीं है। डीडवाना कुचामन पुलिस के ऑफिशियल एक्स हैंडल @Didwanapolice) से ट्विट कर इस घटना के बारे में जानकारी दी गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी दुकानदार का नाम ओमप्रकाश है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।
वहीं इस घटना के संदर्भ में हमें NDTV की एक रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया है कि आरोपी ओमप्रकाश को सरफराज बताने पर कुचामन के लोगों ने पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा से मुलाकात की और सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी राजेंद्र मीणा ने आश्वासन दिया कि डीडवाना-कुचामन जिले में कौमी एकता और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी दुकानदार ओमप्रकाश को सरफराज बताकर सांप्रदायिक दावा किया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा गलत है।