सोशल मीडिया दो वीडियो वायरल है। इन दोनों वीडियो को बांग्लादेशी यूजर्स शेयर कर रहे हैं। एक वीडियो के साथ दावा है कि बांग्लादेश के एयरपोर्ट पर भारतीय सैनिक हैं। वहीं दूसरे वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में एयरपोर्ट से भारतीय सैनिक भाग रहे हैं।
एक वीडियो के साथ बंगाली भाषा में एक कैप्शन लिखा है, जिसका हिन्दी अनुवाद है, “बांग्लादेश के एयरपोर्ट पर भारतीय सेना क्यों है?”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां और यहां यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
वहीं एक यूजर ने एक और वायरल वीडियो के बारे में सच्चाई जानने के लिए DFRAC को टैग किया था।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच की। हमारी टीम ने वीडियो में दिख रहे जवानों के यूनिफॉर्म के बारे में सर्च किया। हमारी जांच में सामने आया कि यह यूनिफॉर्म बांग्लादेश की एयरपोर्ट आर्म्ड पुलिस की है। हमारी टीम को बांग्लादेश की एयरपोर्ट आर्म्ड पुलिस की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। unb.com.bd की एक रिपोर्ट में ढाका हवाई अड्डे पर सोने की ईंटों के साथ एक व्यक्ति को पकड़े जाने की खबर प्रकाशित की गई है।
वहीं एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में भी एयरपोर्ट आर्म्ड पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार दिखाया गया है।
यहां दिए जा रहे ग्राफिक्स में आप देख सकते हैं कि वायरल वीडियो में दिख रहे जवानों का यूनिफॉर्म एयरपोर्ट आर्म्ड पुलिस,बांग्लादेश के जवानों के यूनिफॉर्म से मैच कर रहा है। वहीं दोनों जवानों की वर्दी पर लगे बैज को भी देखा जा सकता है, जो एकसमान प्रतीत हो रहे हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो बांग्लादेश में एयरपोर्ट पर भारतीय सेना के जवानों का नहीं है, बल्कि बांग्लादेश एयरपोर्ट आर्म्ड पुलिस के जवानों का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।