सोशल मीडिया पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल है कि उन्होंने हिन्दू समाज को खुलेआम धमकी दी है। वायरल वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं, “तो उनको यह भी सोचना चाहिए, जो यह सब कर रहे हैं कि किसी न किसी दिन बीजेपी की सरकार बदलेगी। और फिर कार्रवाई होगी और ऐसी कार्रवाई होगी कि मैं गारंटी कर रहा हूं यह सब फिर से कभी नहीं होगा। तो इनको भी सोचना चाहिए।”
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “सुनिए खान पौत्र की हिंदुओं को चेतावनी अच्छा किया राहुल बाबा तुने अपना असली चेहरा दिखा दिया हर हिन्दू जिसने अपनी हिन्दू माँ का दूध पिया है, वो इस हिन्दू विरोधी–सनातन विरोधी राहुल खान से निपटने के लिए अपनी तैयारी करें यह सनातनियों को खुली धमकी दे रहा हैं”
वहीं राहुल गांधी के इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया गया है। जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच की। हमें यह वीडियो राहुल गांधी के एक्स हैंडल @RahulGandhi पर 29 मार्च 2024 को पोस्ट मिला। राहुल गांधी का यह वीडियो मुंबई के ठाणे में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का है।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को राहुल गांधी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 15 मार्च 2024 को अपलोड किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी का पूरा बयान इस प्रकार है, “अगर ये इंस्टीट्यूशन अपना काम करते। अगर CBI अपना काम करती, ED अपना काम करती, तो यह नहीं होता। तो उनको यह भी सोचना चाहिए, जो यह सब कर रहे हैं, कि किसी न किसी दिन बीजेपी की सरकार बदलेगी। और फिर कार्रवाई होगी और ऐसी कार्रवाई होगी कि मैं गारंटी कर रहा हूं यह सब फिर से कभी नहीं होगा। तो इनको भी सोचना चाहिए।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि राहुल गांधी का अधूरा बयान सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। राहुल गांधी ने हिन्दू समाज को धमकी नहीं दी है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।