सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक की एक शख्स ने कई गोलियां मारकर हत्या कर दी। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि उत्तराखंड में मोहम्मद इस्माइल खान ने हिन्दू लड़की को लव जिहाद में फंसाना चाहा, जिसके बाद लड़की के भाई ने उसको गोलियों से भून डाला।
इस वीडियो को शेयर करते हुए सनातनी हिन्दू राकेश (मोदी का परिवार) नामक यूजर ने लिखा, “लव जिहाद का यही है इलाज ये पेंट सफेद का काम करने वाला मोहम्मद इस्माइल खान ने उत्तराखंड में किसी हिन्दू के घर में ठेका लेकर काम रहा था और उस हिन्दू परिवार की लड़की को अपने लव जिहाद में फंसाकर उनसे घर पर ही बातें करता रहता था। लड़की के भाई को पता चला तो उसी समय गोलियां से भून डाला। ताकि आगे से वो मुस्लिम जेहादी किसी भी हिन्दू बहन बेटियों को अपना शिकार न बनाये. फ़ेसबुक से प्राप्त”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच के लिए उत्तराखंड पुलिस के ऑफिशियल @X हैंडल @uttarakhandcops को देखा। हमने पाया कि पुलिस ने उत्तराखंड में ऐसी किसी भी घटना के होने से इनकार किया है। पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो ब्राजील का है।
जिसके बाद आगे की जांच करने पर हमारी टीम को ब्राजील की 28 जून 2024 को प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। जिसके अनुसार ब्राजील के मनौस में लुकास परेरा (21 वर्ष) नामक युवक की हत्या कर दी गई।
वहीं एक एक्स यूजर ने भी इस वीडियो को 30 जून को पोस्ट करते हुए बताया कि मनौस के नोवो एलेक्सियो पड़ोस में “ओल्हाओ” नामक एक व्यक्ति की हत्या का वीडियो आपराधिक रिकॉर्ड में दर्ज किया गया।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो उत्तराखंड का नहीं है, यह वीडियो ब्राजील के मनौस में लुकास परेरा नामक युवक की हत्या का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का उत्तराखंड में लव जिहाद में इस्माइल खान नामक व्यक्ति की हत्या किए जाने का दावा गलत है।