सोशल मीडिया पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की भारतीय क्रिकेट टीम के साथ एक फोटो शेयर किया गया है। इस फोटो के साथ यूजर्स का दावा है कि 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता था, तब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बजाय सोनिया गांधी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का फोटो शूट करवाया गया था।
एक यूजर ने लिखा, “2007 में भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता . महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे और राजीव शुक्ला बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष थे. मनमोहन सिंह जी जो देश के प्रधानमंत्री थे उनके बजाय सोनिया गांधी के साथ फोटो शूट करवाया गया। तब किसी भी पत्रकार ने यह सवाल नहीं उठाया कि आखिर सोनिया गांधी है कौन जो भारतीय क्रिकेट टीम के साथ फोटो शूट करवा रही हैं। सोचिए कांग्रेस ने भारत में कितनी तानाशाही दिखाई है और प्रधानमंत्री पद की गरिमा को कितना लज्जित किया है।”
इस फोटो को एक अन्य यूजर ने भी इसी कैप्शन के साथ शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे के संदर्भ की जांच की। हमारी टीम ने पाया कि यूजर्स यह दावा भ्रामक है कि 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के साथ तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बजाय सोनिया गांधी के साथ फोटो शूट करवाया गया था।
हमारी जांच के दौरान हमें https://archivepmo.nic.in की वेबसाइट पर भारतीय क्रिकेट की टीम के साथ तत्कालीन PM मनमोहन सिंह की फोटो मिली। जिसे लिंक- ttps://archivepmo.nic.in/drmanmohansingh/photogallery_next.php?pageid=1402… पर क्लिक करके देखा जा सकता है। इन फोटो के साथ तारीख 30 अक्टूबर 2007 दिया गया है।
वहीं हमें 31 अक्टूबर 2007 की ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की फोटो गैलरी में भी टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के साथ मनमोहन सिंह, उनकी पत्नी गुरशरण कौर और राजीव शुक्ला की फोटो मिली।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स का यह दावा भ्रामक है कि 2007 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बजाय सोनिया गांधी के साथ टी-20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम के साथ फोटो शूट करवाया गया था।