सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ द्वारा एक युवक और युवती की पिटाई की जा रही है। इस वीडियो के साथ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर नगर में बुर्का पहनी मुस्लिम युवती से बात करने पर मुस्लिम भीड़ द्वारा एक हिन्दू युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
इस वीडियो को शेयर करते हुए कई यूजर्स ने ऐसा ही दावा किया है। जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल घटना के संदर्भ में गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें इस घटना की मराठी, हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में कई प्रकाशित कई रिपोर्ट्स मिलीं। ‘लोकसत्ता’ में मराठी भाषा में छपी खबर के अनुसार भीड़ भरे इलाके में दो अलग-अलग धर्मों के युवक-युवतियों को एक साथ बात करते देख भीड़ ने एक युवक की पिटाई कर दी। घटना मंगलवार दोपहर समाहरणालय क्षेत्र के सूबेदारी रेस्ट हाउस के पास की है। इसी बीच युवक वहां से चला गया। इस मामले में पिटाई करने वाले युवक, उसके साथ मौजूद युवती और भीड़ में शामिल लोगों के बारे में शाम तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन उनकी तलाश की जा रही है।
वहीं एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाले एक महिला और एक पुरुष सड़क पर खड़े थे, तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और उस पुरुष की पिटाई शुरू कर दी, उन्होंने यह नहीं बताया कि पुरुष और महिला किस धर्म के थे। उन्होंने कहा कि हमने अपनी टीम भेज दी हैं और इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण कक्ष को कॉल पर सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक घटना में शामिल लोग भाग चुके थे।
इसके अवाला ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट में युवक की पिटाई की खबर प्रकाशित की गई है। वहीं हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली, जिसमें युवक की हत्या की खबर प्रकाशित की गई हो।
इस घटना के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए DFRAC की टीम ने छत्रपति संभाजीनगर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया। कंट्रोल रूम द्वारा बताया गया कि वहां मारपीट की घटना हुई थी, लेकिन हत्या जैसी वारदात नहीं हुई है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि छत्रपति संभाजीनगर में हिन्दू युवक की मुस्लिम भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने का दावा भ्रामक है। मीडिया रिपोर्ट्स और पुलिस के मुताबिक वहां मारपीट की घटना हुई थी।