सोशल मीडिया पर बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तेजस्वी यादव केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्रालयों के बंटवारे पर तंज कस रहे हैं। वह कहते हैं कि मंत्रालयों के बंटवारे में बिहार को झुनझुना थमा दिया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बयान देते वक्त तेजस्वी यादव की जुबान लड़खड़ा रही है।
यूजर्स लिख रहे हैं कि तेजस्वी यादव शराब के नशे में झूम रहे हैं, इसलिए उनकी जुबान लड़खड़ा रही है। एक यूजर ने लिखा- “राष्ट्रीय जनता दल का सड़क छाप नेता. झूम बराबर झूम शराबी”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है। जिसे यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने पाया कि वायरल वीडियो में ‘रिपब्लिक भारत’ का लोगो लगा है। जिसके बाद हमारी टीम ने रिपब्लिक भारत के यूट्यूब चैनल को देखा। हमने पाया कि शॉर्ट्स वीडियो में तेजस्वी यादव का बयान अपलोड किया गया है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तेजस्वी यादव स्पष्ट तौर पर बयान दे रहे हैं और उनकी जुबान भी नहीं लड़खड़ा रही है। इससे यह साफ जाहिर होता है कि तेजस्वी यादव के वीडियो को एडिटिंग टूल्स के जरिए एडिट करके वीडियो की रफ्तार को कम कर दिया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा तेजस्वी यादव का एडिटेड वीडियो शेयर किया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।