सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप को लेकर एक दावा किया जा रहा है। यहां मुस्लिमों की आबादी 96% है और भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ 201 वोट मिले हैं, जिससे साफ़ है कि मुस्लिम विकास के पक्ष में नहीं हैं।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए DFRAC टीम ने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर लक्षद्वीप का चुनावी रिज़ल्ट देखा। हमने पाया कि यहां से BJP ने अपना कोई उम्मीदवार ही नहीं उतारा था।
इस बार लक्षद्वीप से कुल 4 लोगों ने चुनाव लड़ा था। कांग्रेस से मुहम्मद हमदुल्ला सईद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) से मोहम्मद फ़ैज़ल पीपी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) से यूसुफ टी पी और एक आज़ाद उम्मीदवार के रूप में कोया चुनावी मैदान में थे।
ज्ञातव्य हो कि यूसुफ़ टीपी को कुल 201 वोट मिले थे, जबकि 2647 वोटों से कांग्रेस नेता मुहम्मद हमदुल्ला सईद ने जीत दर्ज की है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि लक्षद्वीप के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कुल 201 मिलने का दावा सही नहीं है, क्योंकि यहां से बीजेपी ने उम्मीदवार ही नहीं उतारा था। इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।