सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में CM योगी को रोते हुए देखा जा सकता है।
साथ ही, वी़डियो में समाजवादी पार्टी के निशान के आगे 37 सीटों पर जीत, भारतीय जनता पार्टी के निशान के आगे 33 सीटों पर जीत लिखा हुआ। और नीचे हिन्दी में टेक्स्ट है-‘राम भक्तों पर गोली चलवाने वाला जीत गया, और राम मन्दिर बनवाने वाला हार गया।’
यूज़र्स इस वीडियो को इंग्लिश में कैप्शन,‘उत्तर प्रदेश की अविश्वसनीय कड़वी सच्चाई… योगी जी’ के साथ शेयर कर रहे हैं।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के कुछ की-फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें यही वीडियो, पांच साल पहले, फरवरी 2019 में यूट्यूब पर कई मीडिया हाउसेज़ द्वारा अपलोड मिला।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में पुलवामा हमले को लेकर एक छात्र ने सवाल पूछ लिया था कि ऐसे आतंकी हमलो में कब तक हमारे जवान शहीद होते रहेंगे? इस सवाल पर CM योगी, भावुक हो गए थे और उनकी आंखों से आंसू निलक पड़े थे।
मुख्यमंत्री योगी ने जवब देते हुए कहा था कि आज आपने वह प्रश्न किया जो सच में आज आम आदमी के मन में है। कश्मीर में जो कुछ हो रहा है, यह उसी तरह है, जैसे कोई दीपक बुझता है तो तेज़ी के साथ जलता है। अब देश में आतंकवाद अपने समापन की ओर है।
Oneindia News, ABP NEWS, news18, abplive & amarujala
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि CM योगी का वायरल वीडियो हालिया लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की कम सीटें आने को लेकर भावुक होने का नहीं है। यह वीडियो 2019 का है। लखनऊ में पुलवामा हमले के सवाल पर उनकी आंखों में आंसू आ गए थे।