सोशल मीडिया पर, भीषण आग लगने का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है।
यूज़र्स का दावा है कि तापमान अधिक होने के कारण राजस्थान के बीकानेर में वाटर कनेक्शन के पाइप्स में भीषण आग लग गई और इस आग से JCB बाल बाल बच गई।
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए DFRAC टीम ने पहले इसे कुछ की-फ़्रेम में कन्वर्ट कर रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही वीडियो यूट्यूब पर 1 मार्च 2024 को 24onlive द्वारा अपलोड मिला, जिसके कैप्शन में बताया गया है कि- केरल के जनपद इडुक्की में स्थित गांव पूपारा में भीषण आग लगने से प्लास्टिक के पाइप जल कर राख गए।
इसके अलावा मनोरमा और द् हिन्दू सहित अन्य मीडिया हाउसेज़ ने इस घटना को कवर किया है।
thehindu.com & manoramaonline.com
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार- इस हादसे की वजह से इडुक्की में जल जीवन मिशन की 2.5 करोड़ रुपये के पाइप जल गए। प्रोजेक्ट के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सुधीर एम. ने बताया था कि- आग के कारण लगभग 70 किलोमीटर लंबे एचडीपीई पाइप जलकर खाक हो गए। आग लगने का वास्तविक कारण अभी तक सामने नहीं आया है
निष्कर्ष:
DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि भयानक आग लगने का वायरल वीडियो राजस्थान के बीकानेर का नहीं, बल्कि केरल के इडुक्की का है। इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।