लोकसभा चुनावों के बीच सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 6 सेकेंड का एक वीडियो जमकर वायरल है। इस वीडियो में अमित शाह को कहते सुना जा सकता है, “इसलिए मैं कहता हूं कि गारंटी का कोई मतलब नहीं है। ये चुनाव तक बोलते हैं, फिर भूल जाते हैं।” सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि अमित शाह ने यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मोदी की गारंटी’ पर दिया है। कुछ यूजर्स ये भी दावा कर रहे हैं कि अमित शाह खुद प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं।
इंद्र कुमार नामक एक फेसबुक यूजर ने लिखा- “अमित शाह ने ही जुमले का अविष्कार किया था, अब बोल रहा है गारंटी का भी कोई मतलब नही है, ये चुनाव तक बोलतें है फिर भूल जाते है। कुल मिलाकर ये प्रधानमंत्री की कुर्सी पर खुद कब्जा करना चाहता है। पहले जुमलेबाज़ के नाम से मोदी को फसाया, अब गारंटी की भी वाट लगा दी।”
एक्स पर Om prakash Bishnoi आम आदमी पार्टी नामक यूजर ने लिखा- “मोदी जी के जुमलो की तरह मोदी जी की गारन्टी भी जुमला है… सावधान रहें…….. किसी के झांसे में मत आना…… Big expose on #ModiKiGuarantee by #AmitShah #अमित_शाह_शर्म_करो #NoVoteToBJP #JagannathBlessings #indiaailiance“
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें ANI के यूट्यूब चैनल पर 15 मई 2024 को अपलोड अमित शाह का इंटरव्यू मिला। इस इंटरव्यू के 25:15 मिनट से 26:11 मिनट के ड्यूरेशन में अमित शाह के वायरल बयान को सुना जा सकता है।
इंटरव्यू में सुना जा सकता है कि अमित शाह तेलंगाना में राहुल गांधी और कांग्रेस की गारंटी पर बयान दे रहे थे। एंकर के सवाल पर वह कहते हैं, “मैं अभी तेलंगाना गया था। वहां की महिलाएं राह देख रही हैं कि हमारा 12 हजार रुपया कब आएगा। वहां के किसान दो लाख के कर्जमाफी की राह देख रहे हैं। वहां की बच्चियां स्कूटी की राह देख रही हैं।”
फिर एंकर सवाल करती हैं, “जो रेवंत रेड्डी ने प्रॉमिस किये थे।” जिसके जवाब में अमित शाह कहते हैं, “ना, राहुल जी ने किया था। उनकी गारंटी थी। अब लोग ढूंढ रहे हैं राहुल जी को।” इसी क्रम में आगे अमित शाह कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहते हैं, “इसलिए मैं कहता हूं कि गारंटी का कोई मतलब नहीं है। ये चुनाव तक बोलते हैं, फिर भूल जाते हैं।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स अमित शाह का आधा-अधूरा बयान शेयर कर रहे हैं। पूरे वीडियो में अमित शाह ने कांग्रेस की गारंटी पर निशाना साधा है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।