सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारिफ की है। आडवाणी ने कहा कि “राहुल गांधी भारतीय राजनीति के नायक हैं। मैंने भी देश के लिए एक गृहमंत्री के रूप में सेवा की है। मगर मैंने कभी भी राजनीति में राहुल गांधी जैसा प्रभावशाली नेता नहीं देखा।”
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस खबर के सोर्स के तौर पर “अवधभूमि.कॉम” नामक वेबसाइट का नाम लिख रहे हैं। इस खबर के साथ विकास बंसल ने पोस्ट शेयर किया है।
वहीं इस खबर को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने https://avadhbhumi.com की वेबसाइट पर वायरल खबर की जांच की। हमने पाया कि वेबसाइट पर लालकृष्ण आडवाणी का फेक बयान प्रकाशित किया गया है। वेबसाइट पर प्रकाशित खबर में फोटो बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी की प्रकाशित की गई है, लेकिन शीर्षक में नाम “लालकृष्ण ठाकुर” लिखा गया है। वहीं खबर में लालकृष्ण आडवाणी से मिलते-जुलते तीन अलग-अलग नाम लिखे गए हैं, जिसमें लालकृष्ण मंडल, लाइव कृष्णा अभिलेख और लाल कृष्ण अलंकारिक लिखा गया है, जो यह दर्शाता है यह खबर पूरी तरह से फेक है।
वहीं हमारी टीम ने पाया कि “अवधभूमि.कॉम” वेबसाइट Zuid Holland यानी साउथ हॉलैंड में रजिस्टर्ड है।
वहीं यह वेबसाइट अपने डिस्क्लेमर में बताता है कि यह विश्वसनीयता और सटीकता की कोई वारंटी नहीं देता है। डिस्क्लेमर में लिखा है- “इस वेबसाइट-https://avadhhumi.com – पर सभी जानकारी केवल सद्भावना और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। अवधभूमि.कॉम इस जानकारी की पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। इस वेबसाइट (अवधभूमि.कॉम) पर मिलने वाली जानकारी पर आप जो भी कार्रवाई करते हैं, वह पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर है। हमारी वेबसाइट के उपयोग के संबंध में किसी भी नुकसान और/या क्षति के लिए http://avdhbhanumi.com उत्तरदायी नहीं होगा।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि अवधभूमि.कॉम ने बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी का फेक बयान प्रकाशित किया है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स शेयर कर रहे हैं। इसलिए यूजर्स का दावा फेक है।