सोशल मीडिया पर एक विचलित कर देने वाला वीडियो शेयर किया जा रहा है। एक्स यूज़र दीपक शर्मा (@SonOfBharat7) ने वीडियो को कैप्शन दिया है कि- ‘कर्नाटका के बेल्लारी में कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम में ब्लास्ट, कई जख्मी…कुछ की हालत गंभीर, सोते रहो हिन्दुओं…अगला नंबर तुम्हारा..’
कई अन्य यूज़र्स ने साथ ही यह भी लिखा कि- कांग्रेस की गारंटी, कांग्रेस शासित राज्यों की यही सचाई है। वहीं कुछ ने इसे कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद दूसरा आईईडी ब्लास्ट बताया है।
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने Google पर वायरल वीडियो से संबंधित कुछ की-वर्ड सर्च किया। इस दौरान हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।
ETVBharat द्वारा पब्लिश न्यूज़ के अनुसार- बेल्लारी शहर के टेरू स्ट्रीट पर कल्याण ज्वेलर्स में गुरुवार शाम एसी में ब्लास्ट हो गया, जिसके कारण चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। एक व्यक्ति की हालत नाज़ुक है।
शोरूम की खिड़की के शीशे टूट गए। जानकारी मिल रही है कि हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है। घायलों को विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
publictv सहित अन्य मीडिया हाउसेज़ ने भी इस घटना को कवर किया है।
publictv, vijayavan & vistaranews
निष्कर्ष:
DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि कर्नाटक के शहर बेल्लारी में स्थित कल्याण ज्वेलर्स के शो रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण एसी ब्लास्ट हो गया था, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा इसे आईईडी ब्लास्ट या सिर्फ ब्लास्ट बताना और भयभीत करना, भ्रामक और Misinformation है।