सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि मध्यप्रदेश के जबलपुर में बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फ़रूक़ी के साथ मारपीट की गई है।
SocialTok Media नामक एक्स यूज़र ने वीडियो पोस्ट कर हिंग्लिश में लिखा,“Jabalpur Me #BiggBoss17 Ke Winner #MunawarFaruqui Ki Hui Pitai !”
X Post Archive Link
वहीं, अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी यही वीडियो पोस्ट कर कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी के बारे में ऐसा ही दावा कर रहे हैं।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स सर्च किया और पाया कि यही वीडियो फेसबुक यूज़र Democritic द्वारा 3 जनवरी 2021 को पोस्ट किया गया है।
इस पोस्ट में बताया गया है कि- कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारुक़ी को एक शो के दौरान हिंदूवादी भीड़ ने पीटा। उन्हें मध्य प्रदेश के इंदौर के तुकोगंज पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है। उन पर हमला करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वायरल वीडियो ‘VIRAL MARATHI NEWS MAHARASHTRA’ ने भी 2 जनवरी 2021 को यूट्यूब शॉर्ट में पोस्ट किया है।
वहीं, मुनव्वर फ़रूक़ी की गिरफ़्तारी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स भी हैं। DFRAC टीम को कॉमेडियन के इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट पर भी उनके साथ जबलपुर में मारपीट होने की घटना के बारे में कुछ नहीं मिला।
twitter, instagram, scroll.in & indiatimes
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि जबलपुर में स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फ़रूक़ी के साध मारपीट होने के दावे के साथ वायरल वीडियो इंदौर का है और यह साल 2021 की घटना है। इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।