सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी के ड्रम में शराब और बर्फ़ है और भीड़ को गिलास में भर भर कर पीने के लिए दिया जा रहा है। यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि #KisanAndolan2024 में दारू का लंगर चल रहा है।
दीपक शर्मा नामक एक्स यूज़र ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, “कैमरे पर ब्लैकमेल करेंगे कि हम गरीब किसान, “अन्नदाता” हैं कैमरे के पीछे की हकीकत- “शराब दारू लंगर का आनंद #FarmerProtest2024 #FarmersProtest”
X Post Archive Link
अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी वीडियो, ऐसे ही दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की जांच की और हमें Devansh North यूट्यूब चैनल पर 7 सितंबर 2021 को अपलोड ऐसा ही वीडियो मिला, जिसके कैप्शन में बताया गया है कि गांव काउंके कलां में बाबा रोडू शाह मेला का लंगर।
फ़ेसबुक पेज BarnalaNews.Com और Daily News Punjab पर इस बाबत वीडियो रिपोर्ट मिली।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- पंजाब के लुधियाना ज़िले के काउंके कलां गांव में, बाबा रोडू शाह की दरगाह पर वार्षिक मेले के दौरान शराब बांटने की परंपरा है।
दैनिक जागरण की न्यूज़ के अनुसार- डेढ़ सौ वर्ष पहले लुधियाना जिले के सबसे बड़े गांव काउंके कलां में बाबा रोडू जी हुआ करते थे वो जो भी कह देते थे सब सत्य होता था। उन्होंने इंद कौर को सात औलाद होने का आशीर्वद दिया था, जो पूरा हुआ।
न्यूज़ में बाबा रोडू जी के सेवादार राजा सिंह के हवाले लिखा गया है कि बाबा रोडू जी खुद शराब पीते थे और जिस भी श्रद्धालु की मनोकामना होती थी वो बाबा जी को शराब पिलाने की मन्नत मांग लेता था।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि शराब बांटे जाने का वायरल वीडियो पुराना है। और यह किसान आंदोलन 2024 का नहीं है। इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत और भ्रामक है।