किसानों के दिल्ली चलो मार्च के दौरान शंभू बॉर्डर से लाइव रिपोर्टिंग दिखाता एक वीडियो सोशल मीडिया साइट एक्स (ट्विटर) पर इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि लाइव कवरेज के दौरान आजतक के एक रिपोर्टर को गोली लगी है। इंटरनेट पर यूजर्स इस खबर को जमकर शेयर कर रहे हैं।
इस वीडियो को एक्स (ट्विटर) पर शेयर करते हुए @raviagrawal3 नाम के यूजर ने लिखा, ”ब्रेकिंग अलर्ट, आजतक के रिपोर्टर को दंगाइयों ने गोली मार दी.”
इसके अलावा, हमने पाया कि अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और इसी तरह के दावे किए हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो में किये गये दावे की सच्चाई जानने के लिए DFRAC टीम ने Google पर कुछ कीवर्ड सर्च किया, सर्च करने पर हमें इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि पंजाब-हरियाणा सीमा पर किसानों के विरोध प्रदर्शन में मची अफरा-तफरी में आजतक के एक रिपोर्टर सत्येन्द्र चौहान को रबर की गोली लगने से घायल हो गया।
इसके अलावा, फ्री प्रेस जर्नल की एक अन्य रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो के संबंध में इसी तरह की जानकारी दी गई है।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि आजतक रिपोर्टर को शंभू बॅार्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन को कवर करते समय रबर की गोली लगने से घायल हुआ है। इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा गलत है।