सोशल मीडिया साइट एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स पाकिस्तान से है और उनका दावा है कि जम्मू-कश्मीर की सड़कों पर युवाओं की भारी भीड़ उतर आई है। वह इसे एक संदेश के रुप में प्रचारित कर रहे हैं।
इस वीडियो को एक्स (ट्विटर) पर शेयर करते हुए @iAmAbdulAh53 नामक यूजर ने लिखा: “भारत के जम्मू और #कश्मीर में कश्मीरियों का संदेश तीव्र और स्पष्ट है।”
इसके अलावा, हमने पाया कि वीडियो को अन्य पाक यूज़र्स ने भी इसी तरह के दावों के साथ शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया। हमारी जांच में सामने आया कि इस वीडियो को पाकिस्तानी एक्टर हमजा अली अब्बासी ने साल 2016 में पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था, “श्रीनगर से 25 मील दूर पुलवामा ज़िला, क्या ये सभी कश्मीरी नौजवान पाकिस्तानी आतंकवादी हैं।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हाल फिल्हाल का नहीं है बल्कि 2016 का है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक हैं।