सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें ग्रैमी अवार्ड विजेता टेलर स्विफ्ट रेड कार्पेट पर एक झंडा उठाए हुए हैं। दावा किया गया है कि स्विफ्ट ने कथित तौर पर पूर्व राष्ट्रपति और 2024 के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थन वाला झंडा लहराया है। टेलर स्विफ्ट ने जिस झंडे को उठाया हुआ है उस पर टेक्स्ट लिखा है “ट्रंप जीत गये थे, डेमोक्रेट्स ने धोखा किया” (हिन्दी अनुवाद)
इस वीडियो को कई एक्स यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है। रॉब ड्यू नामक यूजर ने लिखा, “वाह, क्या ग्रेमी देखा जाना चाहिए।”
वहीं कई अन्य यूजर्स ने भी इसी तरह के दावे किए हैं ।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वीडियो को कई फ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स-इमेज सर्च किया। हमें ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला। आगे की जांच में हमें टेलर स्विफ्ट के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब के वेरीफाइड अकाउंट @RecordingAcademy का विजिट करने पर पता चला कि टेलर स्विफ्ट ने ऐसा कोई झंडा नहीं उठाया था, जैसा कि वायरल वीडियो में दिखाया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि 2021 के चुनाव के संबंध में टेलर स्विफ्ट को ट्रंप के समर्थन वाला झंडा उठाए दिखाने वाली वायरल वीडियो फेक है और एडिट करके बनाई गई है। इसलिए यूजर्स का दावा फेक है।