सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा एक वीडियो शयर कर दावा किया जा रहा है कि- मुस्लिम लड़कियां, हिंदू लड़कियों को सहेली बनाकर, मुस्लिम लड़कों से मिलवाने लाई थीं। ग्रामीणों की सजगता से बिसौली रोड, बदायूं (उत्तर प्रदेश) में पकड़ी गईं।
यति रविंद्रानन्द सरस्वती नामक यूज़र ने वीडियो एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “ॐ लव जेहाद में मुस्लिम लड़कियों का बहुत बड़ा योगदान है हिंदू लड़कियों को दोस्त बनाकर,मुस्लिम लड़कों से मिलवाया जाता है ग्रामीणों की सजगता से पकड़े गए, बिसौली रोड, बदायूं,जागो हिन्दू जागो ॐ”
X Post Archive Link
अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा भी वीडियो पोस्ट कर ऐसा ही दावा किया जा रहा है।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक
DFRAC टीम ने उपरोक्त वीडियो के संदर्भ में किए जा रहे दावे की पड़ताल के लिए कुछ की-वर्ड की मदद से सर्च किया।
इस दौरान हमें एक्स पर बदायूं पुलिस का एक रिप्लाई पोस्ट में मिला, जिसमें पुलिस द्वारा स्पष्टीकरण दिया गया है कि स्थानीय पुलिस द्वारा इस मामले की जाँच की गयी तो सामने आया कि दो युगल खाना खाने रेस्टोरेंट में आये थे। किसी अशोभनीय स्थिति में नही थे। लगाये गये आरोप ग़लत हैं।
निष्कर्ष:
DFRAC के फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में नज़र आने वाले युगल, रेस्टोरेंट में खाना खाने आए थे, इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा संदर्भहीन और भ्रामक है।