सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में स्थानीय लोगों ने एक दुकान के अंदर रखी 300 से अधिक EVM और VVPAT को पकड़ा है। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर इसे लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ बता रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए गुर्जर नामक यूजर ने लिखा- “स्थान-चंदौली, उत्तर प्रदेश #लोकतंत्र से खिलवाड़! स्थानीय लोगों ने एक दुकान के अंदर रखे 300 से अधिक ईवीएम मशीन पकड़े। #IndiaAgainstEvm“
Archive Link- X
इस वीडियो को एक अन्य यूजर ने भी शेयर किया है।
Source- X
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो का DFRAC की टीम ने फैक्ट चेक किया। कुछ कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें चंदौली के डीएम और चंदौली पुलिस के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इस वीडियो के संदर्भ में कई ट्वीट्स मिले। चंदौली डीएम ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की गई है। जांच में पाया गया कि वीडियो 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान का है, जब राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में VVPAT को शिफ्ट किया गया था। उस वक्त किसी भी प्रकार का कोई अनियमित कार्य नहीं हुआ था।
Source- DM Chandauli
चंदौली डीएम ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।
Source- DM Chandauli
वहीं चंदौली पुलिस के ऑफिशियल एक्स हैंडल से बताया गया है कि यह खबर भ्रामक है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान का है, जब विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में VVPAT को शिफ्ट किया जा रहा था। इसलिए यह साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।