सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर रहे हैं।
सोशल मीडिया यूज़र्स, दावा कर रहे हैं कि यह घटना राजस्थान के अलवर ज़िले की है। जहां मुसलमानों ने हिंदुओं को घरों में घुस कर लाठी डंडों से मारा।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो के कुछ की-फ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर DFRAC टीम को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनके अनुसार- वायरल वीडियो परिवार के दो पक्षों के बीच पुश्तैनी जमीन और मकान के बंटवारे को लेकर झगड़े का है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है।
patrika, bhaskar & 1stIndiaNews
पत्रिका की न्यूज़ के अनुसार- थानागाजी क़स्बे के समीप खाकस्या की ढाणी में गुरुवार देर शाम पुश्तैनी ज़मीन, मकान व रंजिश को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में हुआ झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। जिसमें दोनों पक्षों से एक दर्जन से अधिक महिला-पुरुष बच्चे घायल हो गए। पुलिस द्वारा शांति बहाली कर सभी घायलों को सीएचसी थानागाजी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर घायल चार लोगों को अलवर रिफ़र कर दिया।
वहीं अलवर पुलिस ने भी एक्स पर अपने एक पोस्ट में बताया है कि- वीडियो पुराना है और दोनों पक्ष एक ही परिवार (हिन्दू) के हैं।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वयारल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है, क्योंकि इस मामले में कोई हिन्दू-मुस्लिम (कम्युनल) एंगल नहीं है।